Credit Cards

Share Market: छोटे और मझोले शेयरों में गिरावट, टेलीकॉम ने लगाया गोता; निवेशकों के एक दिन में ₹2 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 सितंबर को तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में निवेशकों का सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भारी गिरावट रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 465.68 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 सितंबर को तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में निवेशकों का सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर हुआ और दोनों इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में भारी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर बंद हुआ। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाया से जुड़ी याचिकाएं खारिज होने के बाद बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक गिर गया। इस सबके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 83,184.80 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 38.25 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,415.80 के स्तर पर बंद हुआ। इसने भी दिन के कारोबार में 25,611.95 का नया उच्चतम स्तर छुआ।

निवेशकों के ₹2.04 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 सितंबर को घटकर 465.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 18 सितंबर को 467.72 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 2.45 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाइटन (Titan), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर 1.21 फीसदी से लेकर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं लर्सन एंड टुब्रो (L&T), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.86 फीसदी से 1.26% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex61

2,734 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,075 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,246 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,734 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 95 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 241 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex61f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- HCL Tech Shares: 3 महीने में 22% बढ़ा इस IT कंपनी का शेयर, अब Kotak ने दी चेतावनी, घटाई रेटिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।