Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 3 जुलाई को तेजी की रफ्तार पकड़ी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383.61 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 83,793.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 110.30 अंक या 0.43 फीसदी उछलकर 25,563.70 के स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों के चलते निवेशकों ने खरीदारी की। निफ्टी पर ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 मुख्य वजहें रहीं-
1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, "जब तक कोई बड़ा ट्रिगर सामने नहीं आता, निफ्टी संभवतः 25,200 से 25,800 के दायरे में ट्रेड करेगा। अगर भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते का औपचारिक ऐलान हो जाता है, तो फिर इस स्तर से ब्रेकआउट संभव है।"
भारतीय शेयर बाजारों के खुलने से पहले अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली। साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और शंघाई का SEE कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स मामूली गिरावट में रहा। अमेरिकी शेयर बाजार भी बीत रात तेजी के साथ बंद हुए और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स ने दिन में मजबूत शुरुआत के संकेत दिए।
3. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत गुरुवार को 0.77 फीसदी गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। भारत जैसे क्रूड ऑयल के बड़े खरीदार देश के लिए इसकी कीमत में गिरावट एक पॉजिटिव संकेत माना जाता है। क्रूड सस्ता होने से ट्रेड डेफिसिट और महंगाई पर दबाव कम होता है।
4. डिफेंस शेयरों में तेजी
पेंटागन ने एक बयान में बताया कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के लिए अगले 10 सालों का रोडमैप तैयार करने पर सहमति जताई है। इस खबर के बाद आज डेटा पैटर्न्स, डायनामाइट टेक्नोलॉजीज, MTAR टेक, पारस डिफेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और और BEML जैसे शेयरों में 0.6% से 1% तक की तेजी देखी गई।
चीन के सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ जून महीने के दौरान अपने कई महीनों के निचले स्तर पर आ गई। इसके चलते मेटल शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 0.6% बढ़कर 9,756 के आसपास पहुंच गया। NMDC, हिंडाल्को और टाटा स्टील जैसे प्रमुख मेटल शेयरों में 2% तक की बढ़त दर्ज की गई।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी ने इस हफ्ते की शुरुआत में तय किया गया 25,440 का टारगेट छू लिया है। उन्होंने कहा, "अगर निफ्टी 25,588 के ऊपर ब्रेकआउट देता है, तो इसमें आगे और तेजी देखी जा सकती है। ऐसे में ऊपर की ओर 26,200 से 26,500 का स्तर अगला संभावित टारगेट हो सकता है।" हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि नीचे की ओर निफ्टी को 25,300 पर मजबूत सपोर्ट मिलता दिख रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।