Nykaa Share Price: एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील के तहत करीब 6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की करीब 2.1% हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते नायका के शेयर 5% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.51% की गिरावट के साथ ₹202.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10% फिसलकर ₹201.00 तक आ गया था।
ब्लॉक डील के तहत किसने बेचे Nykaa के शेयर?
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शुरुआती निवेशकों में शुमार हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा नायका में अपनी 2.1% हिस्सेदारी करीब ₹1,200 करोड़ में बेचने वाले थे। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से हरिंदरपाल सिंह बंगा की नायका में हिस्सेदारी 4.97% थी। उनके पास नायका के 14.20 करोड़ शेयर थे। इंद्रा बंगा का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं होने का मतलब उनकी होल्डिंग मार्च तिमाही के आखिरी में 1% से कम ही थी। अब ब्लॉक डील की बात करें तो ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹200 तय किया गया था।
नायका के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही धमाकेदार रही। कंसालिडेट लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹6.93 करोड़ से 192.6% बढ़कर ₹20.28 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹1667.98 करोड़ से 23.6% उछलकर ₹2061.76 करोड़ पर पहुंच गया था। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 43% बढ़कर ₹133 करोड़ और मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया।
अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 23 अगस्त 2024 को इसके शेयर ₹229.90 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 32.62% फिसलकर 4 मार्च 2025 को यह ₹154.90 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 10 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों का इसका ₹1 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹1125 के भाव पर जारी हुआ था लेकिन नवंबर 2022 में 5:1 के बोनस इश्यू से एडजस्ट करने पर आईपीओ प्राइस ₹187.5 है।
अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में 13 ने इसे खरीदने, 4 ने होल्ड और 8 ने बेचने की सलाह दी है। इसके शेयरों के लिए हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹250 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹142 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।