Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Update: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 500 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय तो 19,000 को पार कर गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 500 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय तो 19,000 को पार कर गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बुधवार को हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, पावर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, कमोडिटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स 0.5% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.73 फीसदी और 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 499.39 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 63,915.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 154.70 अंक या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 2.09 लाख करोड़ रुपये कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 जून को बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जून को 292.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 2.38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद  सन फार्मा (Sun Pharma), टाइटन (Titan), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.41% से लेकर 2.13% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Nifty ने हाई तो बना दिया लेकिन आगे कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा  (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे अधिक 0.95% की गिरावट रही। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.04% से लेकर 0.25% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

1,790 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,628 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,790 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,707 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 131 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jun 28, 2023 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।