Share Market Today: भारतीय शेयर बााजरों में सोमवार 15 दिसंबर को शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपनी शुरुआत कारोबार में दिखी गिरावट का अधिकतर हिस्सा रिकवर कर लिया। चुनिंदा सेक्टरों में निचले स्तर पर खरीदारी, अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत और FMCG शेयरों में लौटती खरीदारी से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स एक समय 427.34 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर 84,840.32 तक फिसल गया था। वहीं जबकि निफ्टी 142.2 अंक टूटकर 25,904.75 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर तक बाजार में खरीदारी लौटी और दोपहर करीब 1:15 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 450 अंक उछलकर 85,245.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 26,000 के अहम स्तर को पार करते हुए 26,034.15 पर कारोबार करता दिखा।
शेयर बाजार में आज की इस रिकवरी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-
निवेशकों ने आज शुरुआती गिरावट के बाद कई सेक्टर्स में वैल्यू बाइंग की यानी निचले स्तर पर खरीदारी की। खासतौर से बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG और आईटी शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी शुरू कर दी। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सुस्ती, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते सुबह दबाव देखा गया था। हालांकि शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक होने पर निवेशकों का रिस्क लेने का रुझान बढ़ा।
2. अमेरिकी मार्केट्स से मजबूत संकेत
अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने भी शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को बेहतर किया। अमेरिकी फ्यूचर्स 0.3 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे वॉल स्ट्रीट में मजबूत शुरुआत की उम्मीद बनी। इस संकेत का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा और निवेशकों का रिस्क लेने का रुझान बढ़ा।
3. FMCG शेयरो में खरीदारी
FMCG सेक्टर में आई मजबूती भी बाजार की रिकवरी में अहम रही। पिछले सेशन में गिरावट के बाद FMCG शेयरों में आज सोमवार को फिर से उछाल आया। इससे पहले इस सेक्टर में पिछले पांच दिनों में से सिर्फ दो दिन ही खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी FMCG इंडेक्स में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मैरिको जैसे शेयर टॉप गेनर्स में शामिल थे, जो 2 परसेंट तक बढ़े।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
तकनीकी नजरिए से मार्केट एक्सपक्ट्स अब भी सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी एक गिरती हुई पैरेलल ट्रेंडलाइन के करीब बंद हुआ है, जो आगे के लिए सतर्कता का संकेत देता है।
उनका कहना है कि बाजार में फिलहाल ऊपर की ओर बढ़त जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन अगर निफ्टी 26,190 के स्तर को पार नहीं कर पाता है तो तेजी की रफ्तार कमजोर पड़ सकती है। वहीं, अगर इंडेक्स सीधे 25,970 के नीचे फिसलता है तो लॉन्ग पोजिशन में बिकवाली बढ़ सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल किसी बड़ी गिरावट की आशंका कम है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।