ये 12 स्टॉक्स हैं आपके पास? पांच दिनों में खत्म होगा ₹13000 करोड़ के 25 करोड़ शेयरों का लॉक-इन

Shareholder Lock-in Ends: करीब ₹13 हजार करोड़ के शेयरों का लॉक-इन इस कारोबारी हफ्ते समाप्त होने वाला है। संख्या में बात करें तो पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। जानिए क्या है इसका मतलब और यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement
Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है।

Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। अपने-अपने लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले के हिसाब से शेयरहोल्डर्स के इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू करीब ₹13000 करोड़ है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिक्री ही होगी। इसका मतलब ये है कि इन शेयरों का लॉक-इन अब खत्म हो चुका है और अब शेयरहोल्डर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चाहें तो इसका लेन-देन कर सकते हैं। यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।

Credo Brands Marketing

मुफ्ती (Mufti) और क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) की पैरेंट कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के 1.33 करोड़ शेयर यानी की 21% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड आज 23 जून को खत्म हो लहा है। फिलहाल यह अपने आईपीओ प्राइस ₹280 से नीचे है।


Suraj Estate Developers

आज सोमवार 23 जून को एक और स्टॉक्स का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। इसके 89 लाख शेयर यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी फ्री होंगे। फिलहाल यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹360 के आस-पास है।

Muthoot Microfinance

मुथूट माइक्रोफाइनेंस के 3.42 करोड़ शेयरों यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड 24 जून यानी मंगलवार को खत्म होने वाला है। इसके शेयरों की स्थिति की बात करें तो यह उनमें शुमार है जो लिस्टिंग के बाद से कभी आईपीओ प्राइस छू नहीं पाया है। फिलहाल यह अपने ₹291 के आईपीओ प्राइस से 50% से भी अधिक डाउनसाइड है।

Belrise Industries

बेलराइज इंडस्ट्रीज के 3.58 करोड़ यानी 4% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का एक महीने का लॉक-इन पीरियड 25 जून को समाप्त होगा। फिलहाल यह अपने आईपीओ प्राइस ₹90 से थोड़ा ही ऊपर है।

Ventive Hospitality, Carraro India, Sanathan Textiles, Mamata Machinery

बुधवार 26 जून को वेंटिंव स्पेशल्टी के 1.18 करोड़ शेयर यानी 5% आउटस्टैंडिंग इक्विटी, कर्रारो इंडिया के 2.77 करोड़ शेयर यानी 49% आउटस्टैंडिंग इक्विटी, सनातन टेक्सटाइल्स के 18 लाख शेयर यानी 2% आउटस्टैंडिंग इक्विटी और ममता मशीनरी के 1.23 करोड़ शेयर यानी 50% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा। इनमें से कर्रारो इंडिया के शेयर फिलहाल अपने आईपीओ प्राइस ₹704 के नीचे हैं।

Ventive Hospitality, Transrail Lighting, DAM Capital Advisors

गुरुवार 27 जून को वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के 2.8 करोड़ शेयर यानी 12% आउटस्टैंडिंग इक्विटी, ट्रांसरेल लाइटिंग के 7.78 करोड़ शेयर यानी 58% आउटस्टैंडिंग इक्विटी और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के 2.69 करोड़ शेयर यानी 38% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। इनमें डीएम कैपिटल के शेयर फिलहाल अपने आईपीओ प्राइस ₹283 के नीचे हैं।

Innova Captab

शुक्रवार को इनोना कैपटैब के 1.14 करोड़ शेयर यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹448 से लगभग डबल हो चुका है।

Iran-Israel War: अमेरिकी हमले के जवाब में ईरान ने उठाया ये बड़ा कदम, भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा बुरा असर!

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 23, 2025 7:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।