Stove Kraft Shares: पिजन (Pigeon) और गिलिमा (Gilima) ब्रांड की मालकिन स्टोव क्राफ्ट के शेयरों ने महज 6 महीने में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि वॉलमार्ट की इस सप्लायर के शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 44 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज BSE पर यह 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 938.75 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 8.10 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 942.00 रुपये पर पहुंच गया था। करीब तीन साल पहले फरवरी 2021 में इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।
Stove Kraft पर ब्रोकरेज क्यों है फिदा?
ब्रोकरेज फर्म Emkay के मुताबिक स्टोवक्राफ्ट के शेयर टीटीके प्रेस्टिज के मुकाबले 46 फीसदी डिस्काउंट वैल्यू पर हैं जो निवेश के लिए काफी आकर्षक लेवल है। ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांडिंग में सुधार और डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार से इसके कारोबार को सपोर्ट मिल रहा है। अब कंपनी ई-कॉमर्स और मॉडर्न रिटेल के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री कर रही है। एक्सपोर्ट मार्केट में भी यह तेजी से आगे बढ़ रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) और प्रति शेयर कमाई यानी ईपीएस 33 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकती है। इन वजहों से ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट 1,350 रुपये पर फिक्स किया है। इसके साथ ही इसे कवर करने वाले सभी पांच एनालिस्ट्स ने इसे खरीदारी की ही रेटिंग दी है।
आईपीओ निवेशक 144 फीसदी मुनाफे में
स्टोव क्राफ्ट का 412.63 करोड़ रुपये का आईपीओ जनवरी 2021 में आया था और शेयरों की मार्केट में 5 फरवरी 2021 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को 385 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे यानी कि 938.75 रुपये के मौजूदा भाव के हिसाब से आईपीओ निवेशक 143.83 फीसदी मुनाफे में हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 27 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 410.10 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 129.70 फीसदी उछलकर आज 16 सितंबर 2024 को एक साल के हाई 942 रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।