Credit Cards

Zomato और Swiggy में तेज गिरावट, अमेजॉन की नई क्विक कॉमर्स सर्विस 'तेज' ने दिया झटका

अमेजॉन की क्विक कॉमर्स सर्विस तेज 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस शुरू करेगी। कंपनी ने बंगलुरु से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। अमेजॉन के इस कदम के चलते क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में SWIGGI, ZOMATO और D-MART तीनों दबाव में हैं

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
D-MART में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 75.90 रुपए यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 3739 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

क्विक कॉमर्स कंपनियों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अमेजॉन ने क्विक कॉमर्स में उतरने का एलान किया है। अमेजॉन के इस कदम से क्विक कॉमर्स (quick commerce) में जंग और बढ़ गई है। अमेजॉन ने 15 मिनट में डिलिवरी वाली सर्विस 'तेज' लॉन्च की है। फिलहाल बंगलुरू से इसकी शुरुआत हुई है। इसके जरिए कंपनी की जोमैटो (Zomato) के ब्लिंकिट (Blinkit), स्विगी (Swiggy) के इंस्टमार्ट (Instamart) के साथ ज़ेप्टो फ्लिपकार्ट मिनट्स (Zepto Flipkart Minutes) और बिगबास्केट (BigBasket) को टक्कर देने की तैयारी है।

अमेजॉन की क्विक कॉमर्स सर्विस तेज 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस शुरू करेगी। कंपनी ने बंगलुरु से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस महीने से के अंत तक 'तेज' की सर्विस पूरी तरह से शुरू होना संभव है। अमेजॉन की पहले अगस्त में क्विक सर्विस में एंट्री की योजना थी।

अमेजॉन के इस कदम के चलते क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में SWIGGI, ZOMATO और D-MART तीनों दबाव में हैं। SWIGGI की बात करें तो ये स्टॉक एनएसई पर 23.85 अंक यानी 4.39 फीसदी की गिरावट के साथ 520 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 516.50 रुपए हैं। आज यह शेयर 527 रुपए पर खुला था। वहीं, कल ये 543.75 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,331,630 शेयर के आसपास दिख रहा है।


Trading Plan: क्या निफ्टी आज 24,600 से ऊपर और बैंक निफ्टी 53,300 से ऊपर टिक पाएगा?

वहीं, जोमैटो 4.00 रुपए यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 292 रुपए के आसपा कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का लो 288.60 रुपए है। यह शेयर आज 290 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी बंदी 295.85 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 17,822,096 शेयर है। जबकि मार्केट कैप 281,597 करोड़ रुपए के आसपास दिख रहा है। 1 हफ्ते में यह शेयर 1.94 फीसदी और 1 महीने में करीब 13 फीसदी भागा है। इस साल अब तक इस शेयर ने 135.81 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसमें 146 फीसदी की तेजी आई है।

D-MART में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 75.90 रुपए यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 3739 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज अभी तक का इसका दिन का लो 3,676.90 रुपए है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने भी डीमार्ट का टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 10 फीसदी गिरावट की आशंका है। इस डी-रेटिंग के चलते भी आज ये शेयर दवाब में हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।