26 दिसंबर को एनएसई पर सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान तेल विपणन कंपनियों (OMC) के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। यह उछाल दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मार्सक (Maersk)के लाल सागर रूट से फिर के जहाजों का परिचालन शुरू करने के फैसले के बाद आया। सुबह 11:30 बजे तक OMC स्टॉक की कीमतों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इस समय के आसपास एचपीसीएल 391.86 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 6 फीसदी की बढ़त दिखाता है। बीपीसीएल 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 453.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि आईओसीएल 2.74 फीसदी की तेजी लेकर 106.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
25 दिसंबर को आई रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि डेनमार्क स्थित शिपिंग कंपनी Maersk लाल सागर और अदन की खाड़ी में शिपिंग संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले के पीछे वहां से गुजरने वाले जहाजों की सुरक्षा के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन की तैनाती को कारण बताया गया है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, यमन स्थित आतंकवादियों के हमलों के कारण Maersk सहित तमाम ग्लोबल शिपिंग कंपनियों ने लाल सागर-स्वेज़ नहर मार्ग पर नौपरिवहन रोक दिया था। ये हमले इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के जवाब में किए हूती आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे हैं।
ब्रिटेन स्थित बीपी, इस मार्ग पर शिपमेंट को रोकने के अपने फैसले ऐलान करने वाली शिपिंग बड़ी कंपनियों में से सबसे नई कंपनी थी। 24 दिसंबर को, गैबॉन के झंडे वाले कच्चे तेल टैंकर, एमवी साईबाबा पर ड्रोन हमला हुआ था। घटना के समय जहाज पर चालक दल के 25 भारतीय सदस्य सवार थे।
पिछले एक साल से इन तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है और ये शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस अवधि में BPCL में 39.96 फीसदी, IOCL में 70.77 फीसदी और HPCL में 67.9 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।