Shipping Corporation of India Stock Price: पीएसयू शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 11 नवंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक का बंपर उछाल देखने को मिला। इसकी वजह रही जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के शानदार नतीजे। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 291.44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 65.73 करोड़ रुपये रहा था।
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 222.05 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 14.6 प्रतिशत तक उछला और 243.45 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 227.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10500 करोड़ रुपये है।
एक साल में शेयर 73% मजबूत
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी है और एलएनजी के परिवहन में लगी एकमात्र भारतीय फर्म है। शेयर ने पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से ज्यादा तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सितंबर 2024 तिमाही में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की कुल आय बढ़कर 1,491.23 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में यह 1,161.89 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च भी साल भर पहले के 1,113 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 50 पैसे प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिए जाने का ऐलान किया गया है।