Shipping Corporation of India के शेयर ने भरी 7% की उड़ान, मुनाफे में कई गुना उछाल ने बढ़ाई खरीद

Shipping Corporation of India Share Price: शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी है और LNG के परिवहन में लगी एकमात्र भारतीय फर्म है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 11200 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 222.05 रुपये पर खुला।

Shipping Corporation of India Stock Price: पीएसयू शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 11 नवंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक का बंपर उछाल देखने को मिला। इसकी वजह रही जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के शानदार नतीजे। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 291.44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 65.73 करोड़ रुपये रहा था।

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 222.05 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 14.6 प्रतिशत तक उछला और 243.45 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 227.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10500 करोड़ रुपये है।

एक साल में शेयर 73% मजबूत


शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी है और एलएनजी के परिवहन में लगी एकमात्र भारतीय फर्म है। शेयर ने पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से ज्यादा तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Asian Paints के Q2 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर एक झटके में 9% लुढ़का

Q2 में कितनी रही इनकम

सितंबर 2024 तिमाही में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की कुल आय बढ़कर 1,491.23 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में यह 1,161.89 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च भी साल भर पहले के 1,113 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 50 पैसे प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिए जाने का ऐलान किया गया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Brightcom Group 17 नवंबर को जारी करेगा जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे, जल्द सामने आएंगे FY24 के रिजल्ट

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Nov 11, 2024 10:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।