Asian Paints Stock Price: एशियन पेंट्स के शेयरों में 11 नवंबर को 8 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे उम्मीदों से काफी कम रहने के कारण ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है, साथ ही टारगेट प्राइस और अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) अनुमान घटा दिया है। एनालिस्ट्स ने इस कदम के पीछे बढ़ते कॉम्पिटीशन और आउटलुक क्लियर न होने को कारण बताया है। इस कदम का असर एशियन पेंट्स के शेयर में बिकवाली के तौर पर दिख रहा है।
शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 2578 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत टूटकर 2507 रुपये के लो तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2542.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
सितंबर 2024 तिमाही में Asian Paints ने कुल वॉल्यूम में 0.5% की गिरावट दर्ज की, जबकि साल-दर-साल आधार पर 6% से 8% के बीच ग्रोथ की उम्मीद थी। शुद्ध मुनाफा लगभग आधा हो गया, मार्जिन में 480 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई, वहीं ग्रॉस मार्जिन में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 260 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई। मैनेजमेंट का कहना है कि मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, जिसने पहले से ही कमजोर भावना को और कमजोर कर दिया है। एशियन पेंट्स के शेयर अपने हाल के पीक ₹3,422 से पहले ही 19% गिर चुके हैं।
किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एशियन पेंट्स पर अपनी "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग को ₹2,100 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ बरकरार रखा। यह शेयर के शुक्रवार, 8 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से 24% कम है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि वह कॉम्पिटीशन को लेकर चिंतित है, जिसने कंपनी के फ्यूचर आउटलुक को धुंधला कर दिया है।
जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए रेटिंग को "न्यूट्रल" से घटाकर "अंडरवेट" कर दिया है और टारगेट प्राइस ₹2,800 से घटाकर ₹2,400 प्रति शेयर कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि कोविड-19 महामारी को छोड़कर पिछले एक दशक में पहली बार डॉमेस्टिक डेकोरेटिव पेंट के वॉल्यूम में गिरावट आई है। हालांकि, हाल की तिमाहियों में मांग में बड़े पैमाने पर कमजोरी ने पूरी इंडस्ट्री की ग्रोथ को प्रभावित किया है, लेकिन एशियन पेंट्स अपने कॉम्पिटीटर्स से पिछड़ रही है। जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के लिए अपने वित्त वर्ष 2025-2027 EPS अनुमानों को क्रमशः 10% से 12% तक कम कर दिया है।
नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली और CLSA की रेटिंग
नोमुरा Asian Paints पर "न्यूट्रल" बनी हुई है और टारगेट प्राइस ₹2,500 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मांग में देरी और बेहतर ग्रामीण मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वॉल्यूम में सुधार हो सकता है। लेकिन कंपनी के लिए ओवरऑल बिक्री और EBITDA कमजोर से लेकर फ्लैट रह सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने एशियन पेंट्स के शेयर पर "अंडरवेट" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2,522 प्रति शेयर रखा है। CLSA ने भी एशियन पेंट्स पर "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2,290 प्रति शेयर दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।