Shoora Designs IPO Listing: ज्वैलर कंपनी शूरा डिजाइन्स (Shoora Designs) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। उनके लिए आधा हिस्सा आरक्षित है और इसके लिए 93 गुना से अधिक बोलियां आई थी। अब आज लिस्टिंग पर उन्हें शानदार मुनाफा मिला है। इस एसएमई कंपनी के शेयर 48 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 91.20 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Shoora Designs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और 95.76 रुपये (Shoora Designs Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसी लेवल पर यह बंद भी हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो चुका है।
Shoora Designs IPO में खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे
शूरा डिजाइन्स का 2.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 अगस्त के बीच खुला था। इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का जमकर क्रेज दिखा था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 93.73 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 64.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू का 50 फीसदी आरक्षित था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.24 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
हीरे और ज्वैलरी बनाकर बेचने वाली शूरा डिजाइन्स 2021 में बनी थी। इसका कारोबार ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से चल रहा है। इसके अधिकतर होलसेलर्स और रिटेलर्स ग्राहक गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 11.46 लाख रुपये पर पहुंच गया।