Credit Cards

Short Call: बेयर्स ने मार्केट पर पकड़ बढ़ाई, Sun Pharma, Zomato और मारुति सुजुकी क्यों सुर्खियों में हैं?

इंडियन मार्केट्स में गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट्स की बिकवाली है। खासकर अमेरिकी मार्केट में बिकवाली बढ़ने का असर इंडिया सहित सभी प्रमुख बाजारों पर दिख रहा है। हालांकि, इंडिया में लिक्विडिटी स्ट्रॉन्ग है, जिससे मार्केट में गिरावट को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है

अपडेटेड Aug 05, 2024 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिका में पिछले महीने तक लगातार चढ़ने वाले सेमीकंडक्टर स्टॉक्स को लेकर सेंटिमेंट अचानक बदल गया है। दरअसल, मार्केट यह समझ गया है कि उसने इन कंपनियों की अर्निंग्स के बारे में ज्यादा अनुमान लगाया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली बढ़ गई है। इसका असर 5 अगस्त को एशियाई बाजारों पर दिखा। प्रमुख एशियाई बाजार तेज गिरावट के साथ खुले। इंडियन मार्केट्स में भी तेज गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में रोजगार के डेटा से बेरोजगारी बढ़ने के संकेत मिले हैं। इस वजह से अमेरिकी बाजारों में गिरावट बढ़ी है। जापान की करेंसी येन में मजबूती की वजह से दूसरे एसेट क्लास में कैरी ट्रेड में पॉजिशन घटा है। इससे भी ग्लोबल मार्केट्स पर दबाव बढ़ा है। मशहूर मार्केट एनालिस्ट रसेल नेपियर ने अपनी रिपोर्ट में पिछले हफ्ते लिखा था कि चीन और जापान की मॉनेटरी पॉलिसी के स्ट्रक्चर में करीब संबंध है। अमेरिका में एसेट्स प्राइसेज में गिरावट आएगी जिससे ज्यादातर निवेशकों को बड़ा झटका लगेगा।

    इंडियन मार्केट्स पर भी ग्लोबल बाजार (Global Markets) का असर दिखा। हालांकि घरेलू लिक्विडिटी से बाजार को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा अमीर निवेशक और म्यूचुअल फंड हाउसेज (Mutual Fund Houses) के पास काफी कैश है। इसलिए कई लोगों का मानना है कि 5-10 फीसदी गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अमेरिका में पिछले महीने तक लगातार चढ़ने वाले सेमीकंडक्टर स्टॉक्स को लेकर सेंटिमेंट अचानक बदल गया है। दरअसल, मार्केट यह समझ गया है कि उसने इन कंपनियों की अर्निंग्स के बारे में ज्यादा अनुमान लगाया था। कुछ ऐसा ही इंडिया में पीएसयू और पावर स्टॉक्स के साथ हो सकता है। Bank Nifty के लिए जुलाई का महीना चैलेंजिंग रहा है। एसबीआई के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद बैंक निफ्टी में कुछ और गिरावट आ सकती है।

    Sun Pharma

    सन फार्मा का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2 अगस्त को 1,731 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बेयर्स का कहना है कि कंपनी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस बढ़ाया है, जिसका असर मार्जिन पर पड़ेगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि alopecia की दाव Leqselvi की लॉन्च को लेकर अनिश्चितता की वजह से स्पेशियलिटी ड्रग्स की रेवेन्यू ग्रोथ को लेकर चिंता बढ़ी है। उधर, बेयर्स का मानना है कि स्पेशियलिटी ड्रग सेगमेंट में Sun Pharma की स्थिति मजबूत है। ज्यादा इनवेस्टमेंट्स का मतलब है कि प्रतिद्वद्वी कंपनियों के मुकाबले सन फार्मा की स्थिति मजबूत बनी रहेगी।


    Maruti Suzuki

    मारुति सुजुकी का शेयर 2 अगस्त को 5 फीसदी गिरकर 12,697 रुपये पर बंद हुआ। जुलाई में Maruti Suzuki की सेल्स (Sales) साल दर साल आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा गिरी है। बुल्स का कहना है कि लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में कंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ने का अनुमान है। कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में Nexa के नेटवर्क का विस्तार किया है। बेयर्स की दलील है कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं, इससे यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) सेगमेंट में मॉडल की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। इससे भविष्य में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा रहेगी। कंपनी FY24 के हाई बेस को लेकर सचेत है। इनवेंट्री बढ़ रही है जिसके चलते आगे मार्जिन जारी रहने को लेकर रिस्क दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें: Share market today : बाजार ने की कमजोर शुरुआत, ये 5 कारण बिगाड़ रहे बाजार का मूड

    Zomato

    जोमैटो के शेयरों में 2 अगस्त को 12.2 फीसदी की तेजी आई। यह 262.74 रुपये पर बंद हुआ था। पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 12,550 फीसदी बढ़कर 253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुल्स का कहना है कि ऑर्डर की फ्रीक्वेंसी बढ़ रही है। कस्टमर बेस का भी विस्तार हो रहा है। इससे कंपनी के मुनाफे में इम्प्रूवमेंट हो सकता है। बेयर्स की दलील है कि कंपनी के लिए रेगुलेटरी रिस्क हो सकते हैं। स्विगी से प्रतियोगित बढ़ रही है। जोमैटो को ब्लिंकिट के बिजनेस पर निवेश बढ़ाना पड़ सकता है। प्रतियोगिता बढ़ने और एवरेज ऑर्डर वैल्यू (AOV) में गिरावट का असर कंपनी की मुनाफा बनाने की क्षमता पर पड़ सकता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।