Siemens Energy के शेयर 4% उछले, सितंबर तिमाही में 31% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Siemens Energy India Shares: सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। इसके साथ ही इस शेयर में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
Siemens Energy Shares: कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है

Siemens Energy India Shares: सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। इसके साथ ही इस शेयर में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

कंपनी ने सोमवार 24 नवंबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 359.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 273.7 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 2,645.7 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का खर्च इस दौरान पिछले साल से 28.5 फीसदी बढ़कर 2,204 करोड़ रुपये रहा।


इस बीच, ऑर्डर बैकलॉग 47 प्रतिशत बढ़कर 16,205 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि नए ऑर्डर 2,351 करोड़ रुपये पर स्थिर रहे।

सीमेंस इंडिया ने एक बयान में कहा, “सितंबर तिमाही के दौरान ऑर्डर स्थिर रहे, क्योंकि काफी ऑर्डर जून तिमाही में ही आ चुके थे। इसका असर 47% बढ़े हुए ऑर्डर बैकलॉग में साफ दिख रहा है। बिजनेस मिक्स बदलने से प्रॉफिट मार्जिन पर हल्का प्रभाव पड़ा।”

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ हर शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया। यह डिविडेंड कंपनी की दूसरी AGM में मंजूर होने के बाद 18 फरवरी 2026 से भुगतान किया जाएगा। हालांकि अभी इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

शेयरों का हाल

Siemens Energy India के शेयर जून 2025 में NSE पर 2,840 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद शेयर जून में 12 प्रतिशत तक गिरकर 2,508 रुपये स्तर तक आ गया था। इसके बाद 3 महीनों में तेजी से रिकवर करते हुए शेयर 45% उछलकर 3,625 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई तक पहुंच गया। इस उच्च स्तर से अब तक शेयर 9% गिर चुका है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1.15 लाख करोड़ है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Sell: इन 3 PSU स्टॉक्स को ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, 12% तक गिर सकता है भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।