Credit Cards

SJVN के शेयरों ने 8% की भरी उड़ान, बिहार सरकार से मिला ₹5663 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

SJVN Share Price: एसजेवीएन के शेयर मंगलवार 1 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल बिहार सरकार के साथ 5,663 करोड़ रुपये के हुए एक समझौते के बाद आई है। SJVN ने बताया कि उसने बिहार सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 5,663 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
SJVN Share Price: कंपनी फिलहाल विभिन्न राज्यों में लगभग 12,000 मेगावाट की एनर्जी स्टोरेज परियोजनाएं विकसित कर रही है

SJVN Share Price: एसजेवीएन के शेयर मंगलवार 1 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल बिहार सरकार के साथ 5,663 करोड़ रुपये के हुए एक समझौते के बाद आई है। SJVN ने बताया कि उसने बिहार सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 5,663 करोड़ रुपये है। समझौते के मुताबिक, SJVN लिमिटेज 1,000 मेगावाट की हाथीदाह दुर्गावती पंप स्टोरेज परियोजना (PSP) को विकसित करेगी। इस परियोजना में 9.39 रुपये प्रति किलोवाट घंटे का टैरिफ होगा, जिसकी गणना फरवरी 2024 के प्राइस लेवल पर की जाएगी और पंपिंग एनर्जी रेट 3 रुपये प्रति किलोवाट घंटे होगी।

बिहार में इस पंप स्टोरेज परियोजना के विकास से 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। वहीं लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है।

इससे पहले अगस्त 2022 में, पावर मिनिस्ट्री ने बिहार में पंप स्टोरेज परियोजनाओं को विकसित करने के लिए SJVN को नोडल एजेंसी नियुक्त किया था। इसके बाद कंपनी को राज्य में 4 परियोजनाएं आवंटित की गईं: तेलहरकुंड PSP (400 मेगावाट), सिनाफदर PSP (345 मेगावाट), पंचगोटिया PSP (225 मेगावाट), और हाथीदाह दुर्गावती पीएसपी (1,600 मेगावाट)।


हाथीदाह दुर्गावती परियोजना को बिहार के कैमूर जिले में दुर्गावती नदी पर लगाया जाएगा। इसकी क्षमता 1,000 मेगावाट (4x250 मेगावाट) होगी। इसे 6.325 मिलियन यूनिट MU) का दैनिक अधिकतम ऊर्जा उत्पादन और 2,308.65 MU का सालाना अधिकतम ऊर्जा उत्पादन देने के लिए डिजाइन किया जाएगा।

इस ऑर्डर के मिलने से SJVN के पोर्टफोलियो को मजबूती मिली है। कंपनी फिलहाल इस समय महाराष्ट्र, कर्नाटक, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और अब बिहार जैसे विभिन्न राज्यों में लगभग 12,000 मेगावाट की एनर्जी स्टोरेज परियोजनाएं विकसित कर रही है। सुबह 10.45 बजे के करीब, SJVN लिमिटेज के शेयर एनएसई पर 6.23 फीसदी की तेजी के साथ 110.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह भारत सरकार और हिमाचल राज्य सरकार की साझेदारी वाली एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: नए साल में ये 5 शेयर कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज फर्मों ने जारी किया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।