SJVN की इस योजना ने बढ़ाई खरीदारी, 5% से ज्यादा उछल गए शेयर

SJVN Share Price: सरकारी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स डेवलपर और ऑपरेटर SJVN के शेयर आज 5 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी कंपनी की एक योजना के चलते आई जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। कंपनी की योजना का खुलासा सीएमडी ने किया है। जानिए क्या है कंपनी की योजना जिसके दम पर शेयर रॉकेट बन गए

अपडेटेड Mar 21, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
SJVN को वित्त वर्ष 2023 में 2938 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था। अब कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 2700 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 1500 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू हासिल करने की है।

SJVN Share Price: सरकारी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स डेवलपर और ऑपरेटर SJVN के शेयरों की आज जबरदस्त खरीदारी हुई। कंपनी की विस्तार योजना ने इसके शेयरों के लिए माहौल पॉजिटिव किया है जिसके चलते शेयर उछलने लगे। कंपनी के चेयरमैन और एमडी गीता कपूर ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि कंपनी की योजना अगले दो वित्त वर्षों में 4200 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू हासिल करने की है। इस वजह से एसजेवीएन के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 5.56 फीसदी उछलकर 124.30 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 120.70 रुपये पर बंद हुआ है।

SJVN का ये है पूरा प्लान

एसजेवीएन को वित्त वर्ष 2023 में 2938 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था। गीता कपूर ने खुलासा किया कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 2700 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 1500 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू हासिल करने की है। यह रेवेन्यू रिन्यूएबल्स में 2 हजार मेगावाट को चालू करने और 2.50-3.00 रुपये की टैरिफ से हासिल होगा। SJVN की योजना अगले दो वित्त वर्षों में अपनी क्षमता 1176 मेगावाट बढ़ाने की है। अभी इसकी हाइड्रो क्षमता 1,972 मेगावाट और रिन्यूएबल कैपेसिटी 404 मेगावाट है। वहीं 2000 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट्स सितंबर 2024 तक चालू हो जाएगा। अगले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी 2900 मेगावाट की क्षमता और बढ़ाएगी।


गीता कपूर ने बताया कि एक ही स्थान पर इसका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 1 हजार मेगावाट का है और यह सितंबर के आखिरी या अक्टूबर तक चालू हो जाएगा। बक्सर में भी यह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो सितंबर 2024 तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी नेपाल में अरुण 3 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो फरवरी 2025 में चालू हो जाएगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने महाराष्ट्र में 5 हजार मेगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू पर साइन किए।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एसजेवीएन के शेयर एक साल में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 30.39 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में ही यह करीब 461 फीसदी उछलकर पिछले महीने 5 फरवरी 2024 को 170.45 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस प्रकार महज 11 महीने में इसने निवेशकों की पूंजी 5 गुना से अधिक बढ़ाई है। फिलहाल इस लेवल से यह 28 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

नॉर्मल शेयर की बजाय TVS Motors बोनस में देगी NCRPS, समझें इसका मतलब

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 21, 2024 1:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।