10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी ने 1 सितंबर रखा रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल

Pavna Industries Shares: ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की स्मॉलकैप, कंपनी पवाना इंडस्ट्रीज (Pavna Industries) अपने लिस्टिंग इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पवाना इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 1 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रुप में तय किया

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
Pavna Industries Shares: 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 25.44% की गिरावट आ चुकी है

Pavna Industries Shares: ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की स्मॉलकैप, कंपनी पवाना इंडस्ट्रीज (Pavna Industries) अपने लिस्टिंग इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पवाना इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 1 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रुप में तय किया है। इसी आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने बताया, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट के लिए योग्यता तय करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट तय की है।"

पवाना इंडस्ट्रीज ने इससे पहले 2 जुलाई को बताया था कि उसके बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी अपने 10 रुपये के फैस वैल्यू सभी को शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित करेगी। कंपनी ने बताया कि उसने अपने शेयरों को रिटेल निवेशकों के लिए अधिक किफायती बनाने, उनकी भागीदारी बढ़ाने और शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।


तिमाही नतीजे रहे कमजोर

हालांकि, कंपनी के हालिया तिमाही नतीजे कमजोर रहे है। जून 2025 तिमाही में Pavna Industries ने 2.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 2.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही के दौरान 23.39% घटकर 60.40 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल इसी तिमाही में 78.84 करोड़ रुपये रहा था।

इस साल 25.44% गिरा भाव

Pavna Industries के शेयर शुक्रवार 8 अगस्त को एनएसई पर 5 फीसदी गिरकर 357 रुपये के भाव पर बंद हुए। 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 25.44 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 19.64 फीसदी तक गिर चुका है। फिलहाल इस शेयर का मौजूदा मार्केट कैप 504.50 करोड़ रुपये रहै।

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में 5 साल की सबसे लंबी गिरावट, सेंसेक्स लगातार छठे हफ्ते नुकसान में बंद, जानें कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 09, 2025 7:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।