Credit Cards

Market outlook :  कमजोर रुख के साथ बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 27 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल और टेलीकॉम इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, निजी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि ट्रेडरों द्वारा लगातार हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी पूरे आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान कमजोर रहा

Stock market : 24 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,800 के नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,211.88 पर और निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1785 शेयरों में तेजी, 2205 शेयरों में गिरावट रही और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सिप्ला, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, मैक्स हेल्थकेयर और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप लूजर शेयरों में शामिल रहे। जबकि हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनरों में से रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल और टेलीकॉम इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, निजी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।

27 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मार्केट के टेक्निकल आउटलुक पर बात करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि शुरुआत में निफ्टी में साइडवेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर गिरावट 25,830/25,780 तक सीमित रहती है तो 26,186 की ओर वापसी के प्रयास होते दिख सकते हैं। किसी वर्टिकल राइज की उम्मीद कम है। अगर वापसी के प्रयास 26,000 के स्तर को पार करने में विफल रहते हैं, तो फिर से गिरावट शुरू हो सकती है और यह 25,590-25,400 के स्तर तक पहुंच सकती है।


एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि ट्रेडरों द्वारा लगातार हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी पूरे आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान कमजोर रहा। निचले स्तर पर, यह 25,850 के शुरुआती सपोर्ट से नीचे फिसल गया, जिससे 25,700 की ओर गिरावट देखने को मिली। अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, हालांकि, उसके बाद एक टिकाऊ तेजी संभव है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,850 पर रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 26,000-26,200 का लेवल देखने को मिल सकता है।

बैंक निफ्टी पर चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि इस इंडेक्स के लिए 57,700-57,900 के बीच मजबूत सपोर्ट और 58,200-58,400 पर रेजिस्टेंस है। इंडेक्स के इसी रेंज में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। 58400 से ऊपर की मजबूत चाल बैंक निफ्टी के लिए आगे की तेजी के रास्ते खोल सकती है। जबकि, 57,830 से नीचे की गिरावट हल्की मुनाफावसूली ट्रिगर कर सकती है।

Market insight : नवंबर के अंत तक भारत और अमेरिकी के बीच ट्रे़ड डील मुमकिन, बाजार में जारी रहेगी तेजी - सुदीप बंद्योपाध्याय

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।