Pavna Industries Shares: ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की स्मॉलकैप, कंपनी पवाना इंडस्ट्रीज (Pavna Industries) अपने लिस्टिंग इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पवाना इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 1 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रुप में तय किया है। इसी आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।