स्मॉल कैप स्टॉक क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड (Krystal Integrated) के शेयरों में आज 26 नवंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 775.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से ₹106.3 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1082.90 करोड़ रुपये हो गया।
यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल की अवधि के लिए है और इसके तहत बीएमसी के एजुकेशन और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट्स को कंप्रिहेंसिव अटेंडेंट मैनपावर सर्विसेज प्रोवाइड की जाएगी। इस पहल का मकसद मुंबई में पब्लिक सेक्टर की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार करना है।
इससे पहले, कंपनी ने महाराष्ट्र के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से दो सरकारी ऑर्डर हासिल किए थे। इन ऑर्डर की वैल्यू लगभग 80 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है। कंपनी महाराष्ट्र के कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में फैसिलिटी मैनेजमेंट और स्टाफिंग सॉल्यूशन दोनों प्रोवाइड करती है।
कंपनी का बिजनेस और ब्रोकरेज की राय
इसके पहले, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने क्रिस्टल के शेयरों पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया और प्रति शेयर 1230 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी स्टॉक के लिए 1369 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था।
KISL भारत की लीडिंग इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस कंपनियों में से एक है। यह हेल्थकेयर, एजुकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सेक्टर्स में काम करती है, जिसमें राज्य सरकार की एंटिटी, नगर निकाय और अन्य सरकारी कार्यालय - हवाई अड्डे, रेलवे, मेट्रो इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और रिटेल शामिल हैं। इसके अलावा, KISL स्टाफिंग सॉल्यूशन और पेरोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी और कैटरिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।