Small-cap stock under ₹20: बोनस और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट फिक्स, शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

Small-cap stock under ₹20: एक नहीं बल्कि दो कॉरपोरेट एक्टिविटी स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट फिक्स होने पर यह स्मॉल कैप स्टॉक अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी बोनस में एक पर दो शेयर बोनस में दे रही है तो स्टॉक स्प्लिट के तहत एक शेयर दस हिस्से में टूटने वाला है। चेक करें यह कौन-सा स्टॉक है और दोनों कॉरपोरेट एक्टिविटीज के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Pradhin के Stock Split और Bonus Isse की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स है।

Small-cap stock under ₹20: हाई क्वालिटी के स्टील रॉ मैटेरियल सप्लाई करने वाली प्राधीन का एक शेयर दस हिस्सों में टूटने वाला है और शेयरहोल्डर्स को बोनस में भी शेयर मिलने वाले हैं। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 फरवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में दी जिसके चलते आज शेयर रॉकेट बन गए। इसके शेयर आज बीएसई पर 5 फीसदी के उछाल के साथ 17.83 रुपये (Pradhin Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। एक कारोबारी दिन पहले भी यह अपर सर्किट पर पहुंचा था और बंद हुआ था।

Pradhin के Stock Split और Bonus Isse की क्या है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयर में यानी 1:10 के रेश्यो में तोड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा बोनस इश्यू की बात करें तो कंपनी ने हर एक शेयर पर दो शेयर बोनस में देने का ऐलान किया है। इन दोनों के लिए ही रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स की गई है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

प्राधीन के शेयर पिछले साल 29 अगस्त 2024 को 53.27 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 6 ही महीने में यह 71 फीसदी से अधिक फिसलकर 20 फरवरी 2025 को 15.43 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 15 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 66 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

शेयर बाजार में मार्च में आएगी तेजी? जानें क्या कहते हैं पिछले 10 साल के आंकड़े

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।