Sobha के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, 44% तक की दमदार रैली का है अनुमान

Sobha Share Price : ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज इस स्टॉक पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने 05 अक्टूबर 2023 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1024 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि स्टॉक में करीब 44 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है

अपडेटेड Oct 08, 2023 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Sobha के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Sobha Share Price : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Sobha के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज को इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.68 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है और यह स्टॉक 712 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6,749.71 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, स्टॉक का 52-वीक हाई 750 रुपये और 52-वीक लो 412 रुपये है।

    ब्रोकरेज की राय

    ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज इस स्टॉक पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने 05 अक्टूबर 2023 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1024 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि स्टॉक में करीब 44 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।


    कंपनी ने पेश किया मजबूत बिजनेस अपडेट

    रियल्टी डेवलपर Sobha लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1724 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री मूल्य दर्ज की है। यह एवरेज रियलाइजेशन प्रति स्क्वायर फीट में 17 फीसदी से अधिक की ग्रोथ के चलते संभव हुआ है।

    सितंबर तिमाही के दौरान एवरेज प्राइस रियलाइजेशन 10,223 रुपये प्रति वर्ग फुट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 8,709 करोड़ रुपये थी। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 2 फीसदी की कमी आई है। दूसरी तिमाही में कुल सेल्स वैल्यू सालना 48.1 फीसदी बढ़ गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,164 करोड़ रुपये था।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में Sobha के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 53 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि, पिछले एक साल में निवेशकों को महज 10 फीसदी का मुनाफा हुआ है। पिछले 3 सालों में निवेशकों को 172 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।