Credit Cards

Softbank ने भारत में निवेश से कमाया तगड़ा मुनाफा, इन तीन IPO ने भरी झोली

हाल ही में तीन कंपनियों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) की लिस्टिंग हुई है। इन कंपनियों के शेयरों में लिस्टिंग के दिन और इसके बाद शानदार तेजी देखी गई। इन तीनों ही कंपनियों में Softbank का निवेश है, जिससे उसे तगड़ा मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है।

ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Softbank) ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है। फर्म के पोर्टफोलियो में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों की एक्सचेंजों पर सफल लिस्टिंग देखी गई, जिससे निवेशकों को 3 गुना से अधिक रिटर्न मिला।

Softbank की तीन IPO से कितनी हुई कमाई?

सॉफ्टबैंक द्वारा एग्जिट और वैल्यू अनलॉकिंग के मामले में ओला इलेक्ट्रिक में 25 करोड़ डॉलर का निवेश वर्तमान में 100 करोड़ डॉलर हो गया है। सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया और आईपीओ से पहले 40 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के शेयर बेचे। अभी भी उसके पास कंपनी में 80 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के शेयर हैं। इसके अलावा, यूनिकॉमर्स में, फर्म ने 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था और बाद में 2.5 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेच दिए। करेंट मार्केट प्राइस पर उसके पास 4 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर हैं।


Softbank के सुमेर जुनेजा ने दी जानकारी

सीएनबीसी-टीवी18 से खास तौर पर बात करते हुए सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स में भारत और EMEA के मैनेजिंग पार्टनर और हेड सुमेर जुनेजा ने कहा, "लेटेस्ट आईपीओ के साथ भारत ग्लोबली सॉफ्टबैंक के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इनवेस्टिंग मार्केट्स में से एक बना हुआ है। हम मजबूत इंडियन इकोनॉमिक स्टोरी के लिए कमिटेड हैं और यहां क्वालिटी हाई-ग्रोथ वाली कंपनियों का समर्थन करने के लिए पूंजी लगाना जारी रखेंगे।”

सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित स्टार्टअप फाउंडर्स की क्वालिटी पर सुमेर ने कहा, "हम ऐसे फाउंडर्स के समूह का समर्थन करने के लिए भाग्यशाली रहे हैं, जिन्होंने ग्रोथ और अपने विजन को एग्जीक्यूट करने में एक्सीलेंस हासिल की है। उन्होंने विवेकपूर्ण तरीके से सस्टेनेबल बिजनेस बनाने के लिए पूंजी लगाया है।"

कई यूनिकॉर्न कंपनियों का आएगा IPO

भारत में सॉफ्टबैंक को आगे भी तगड़ा मुनाफा होने की संभावना है, क्योंकि इसके पोर्टफोलियो में कई बड़ी यूनिकॉर्न इनिशियल पब्लिक लिस्टिंग की राह पर हैं। स्विगी को मार्केटरेगुलेटर से आईपीओ की मंजूरी का इंतजार है और इस साल दिवाली के आसपास दलाल स्ट्रीट पर इसके आने की संभावना है। अन्य यूनिकॉर्न, OfBusiness और LensKart अगले 12-18 महीनों में लिस्टिंग का प्रयास कर सकती हैं।

सॉफ्टबैंक की 24 पोर्टफोलियो कंपनियां हैं, जिन्होंने भारत में 10.7 अरब डॉलर का निवेश किया है और अब तक 7.5 अरब डॉलर जुटाए हैं। सॉफ्टबैंक की पोर्टफोलियो कंपनियां पेटीएम, डेल्हीवरी और पॉलिसीबाजार कुछ साल पहले भारत में पहली बार स्टार्टअप आईपीओ सीजन में लिस्ट हुई थीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।