Get App

Solar Industries की फैक्ट्री में आधी रात को धमाका, एक की मौत, घबरा उठे निवेशक

Solar Industries Shares: महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज की एक फैक्ट्री में धमाके के चलते इसके शेयर भी बुरी तरह झुलस गए। इस धमाके में शेयर करीब 3% टूट गए। जानिए कि यह हादसा क्यों हुआ है और इसमें जान-माल का कितना नुकसान हुआ है? इस मामले में कंपनी का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 12:06 PM
Solar Industries की फैक्ट्री में आधी रात को धमाका, एक की मौत, घबरा उठे निवेशक
Solar Industries Shares: विस्फोटक सामग्री बनाने वाली सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर आज कंपनी की एक फैक्ट्री में हुए धमाके में बुरी तरह झुलस गए।

Solar Industries Shares: विस्फोटक सामग्री बनाने वाली सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर आज कंपनी की एक फैक्ट्री में हुए धमाके में बुरी तरह झुलस गए। कंपनी की महाराष्ट्र के नागपुर के चकडोह में स्थित इसकी एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक धमाके के चलते एक शख्स की जान चली गई है और आठ घायल हुए हैं। घटना का खुलासा होते हुए निवेशक भी धड़ाधड़ बिकवाली करने लगे और यह करीब 3% फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह 2.67% की गिरावट के साथ ₹13,912.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.97% टूटकर ₹13,869.00 तक आ गया था।

Solar Industries की फैक्ट्री में कैसे लगी आग?

सोलर इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक आधी रात को 12:33 AM पर क्रिस्टलाइजेशन बिल्डिंग में यह धमाका हुआ। यह धमाका एक एनर्जेटिक मैटेरियल का क्रिस्टलाइजेशन प्रोसेस के दौरान हुआ। कंपनी का कहना है कि सुरक्षा की जो व्यवस्था थी, वह तुरंत सक्रिय हो गई और धमाके से पहले ही आपातकालीन व्यवस्था के तहत लोगों को निकाल लिया गया था लेकिन धमाके के असर से एक शख्स की जान चली गई और आस-पास के आठ लोग घायल हुए हैं। कंपनी का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वित्तीय नुकसान की बात करें तो कंपनी का कहना है कि सिर्फ बिल्डिंग को ही नुकसान पहुंचा है और इसका पर्याप्त इंश्योरेंस कवरेज है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें