Sonata Software Share Price: डिविडेंड का ऐलान भी नहीं थाम पाया गिरावट, शेयरों में 6% की भारी गिरावट

Sonata Software Share Price: सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ने के बावजूद सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर धड़ाम हो गए। डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को संभाल नहीं पाया। जानिए कि इसके शेयरों में बिकवाली की आंधी क्यों चली और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और नतीजे के बाद कंपनी ने इस पर क्या कहा है?

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Sonata Software का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर ₹120 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28.5% फिसलकर ₹2,119.3 करोड़ पर आ गया।

Sonata Software Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। यह दबाव ऐसे समय में आया है, जब कंपनी ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए, जिसमें तिमाही आधार पर इसका मुनाफा 10% बढ़ गया। हालांकि रेवेन्यू में इस दौरान 28% की गिरावट ने शेयरों को तोड़ दिया। डिविडेंड का ऐलान भी इसे थाम नहीं सका और यह 6% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.20% की गिरावट के साथ ₹373.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.62% फिसलकर ₹363.80 तक आ गया था।

Sonata Software के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में सोनाटा सॉफ्टवेयर का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर ₹120 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28.5% फिसलकर ₹2,119.3 करोड़ पर आ गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो सोनाटा सॉफ्टवेयर का ईबीआईटी इस दौरान 9.2% बढ़कर ₹146.3 करोड़ पर पहुंच गया तो ईबीआईटी मार्जिन 4.5% से सुधरकर 6.9% पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2026 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी हर ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1.25 यानी 125% का डिविडेंड बांटेगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर, 2025 फिक्स की गई है जिसे एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के खाते में 3 दिसंबर तक भेजा जाएगा।


सोनाटा सॉफ्टवेयर के एमडी और सीईओ समीर धीर का कहना है कि इंटरनेशनल आईटी सर्विसेज में सितंबर तिमाही में स्थिर ग्रोथ दिखी। कंपनी को हेल्थकेयर वर्टिकल में एक बड़ा सौदा हासिल हुआ जो बड़े सौदौं और समय पर काम पूरा करने पर फोकस को दिखाता है। समीर का कहना है कि एआई में लगातार रणनीतिक निवेश का रिजल्ट अब मिल रहा है और सितंबर तिमाही में इसके कुल ऑर्डर बुक में एआई से जुड़े ऑर्डर्स का हिस्सा लगभग 10% रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी ने तीनों क्षेत्रों में नए ग्राहक जोड़े, खासतौर से माइक्रोसॉफ्ट एसएमसी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ दिखी। सोनाटा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सीएमडी सुजीत मोहंती का कहना है कि कुछ सेक्टर्स में इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों के बावजूद कंपनी का समय पर काम पूरा करने पर फोकस और रणनीतिक निवेश इसे निरंतर विकास के लिए अच्छी स्थिति में बनाए हुए हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को ₹687.35 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार ही महीने में 58.33% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹286.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Mutual Funds Shopping: अक्टूबर में क्या खरीदा-क्या बेचा म्यूचुअल फंड्स ने? अधिकतर में कॉमन रहे ये दो स्टॉक्स

Voda Idea Share Price: 13 महीने बाद वोडा आइडिया फिर FPO प्राइस के पार, लेकिन चार्ट पर ऐसी है सेहत

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।