Credit Cards

South Indian Bank Share Price: दो वजहों से साउथ इंडियन बैंक में जोरदार तेजी, अब आगे ये है रुझान

South Indian Bank Share Price: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और उनके स्वागत में दुनिया भर के मार्केट में जोरदार हरियाली दिखी। घरेलू मार्केट की बात करें तो एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर को छोड़ निफ्टी के बाकी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप का साउथ इंडियन बैंक इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया था

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
South Indian Bank का ग्रॉस एडवांसेज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.94% बढ़कर ₹86,965 करोड़ और टोटल डिपॉजिट्स 6.28% उछलकर ₹1,05,378 करोड़ पर पहुंच गया।

South Indian Bank Share Price: साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में आज दो वजहों से खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। एक तो ये कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है तो इसके चलते ओवरऑल मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान है और दूसरी वजह ये है कि मंगलवार 21 जनवरी को इसके कारोबारी नतीजे आने वाले हैं। दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट से बेहतर नतीजे की उम्मीद में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी उछलकर 27.08 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 27.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

South Indian Bank के Q3 कारोबारी अपडेट में क्या है खास?

साउथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एडवांसेज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.94% बढ़कर ₹86,965 करोड़ और टोटल डिपॉजिट्स 6.28% उछलकर ₹1,05,378 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक का करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउट (CASA) डिपॉजिट्स 4.13% उछलकर ₹32,831 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन CASA रेश्यो 31.80% से हल्का सा फिसलकर 31.16% पर आ गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

साउथ इंडियन बैंक के शेयर 2 फरवरी 2024 को 36.91 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 26 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 18 नवंबर 2024 को 22.27 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 21 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 27 फीसदी डाउनसाइड है। इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे 6 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं और इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस 42 रुपये है और डाउनसाइड टारगेट 27 रुपये है यानी कि इस टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल से यह 55 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

Gainers & Losers: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।