Adani Group Stocks: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों पर अपने रेटिंग आउटलुक को घटाकर नेगेटिव कर दिया है। इनमें अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (Adani Ports and SEZ), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL RG2) और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai) शामिल हैं। S&P ने यह कार्रवाई अदाणी ग्रुप के फाउंडर्स गौतम अदाणी और उनके दो बोर्ड मेंबर्स पर एक अमेरिकी अदालत में रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने के बाद की है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इन आरोपों के चलते अदाणी ग्रुप की फंडिंग, कैश फ्लो और गवर्नेंस पर बुरा असर पड़ सकता है।