Credit Cards

SpiceJet के शेयरों में उड़ान, Q4 में 6 गुना बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

SpiceJet Share Price: पिछले एक महीने में स्पाइसजेट के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 10 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 90 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। मार्केट कैप बढ़कर 4,617.62 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों में आज 16 जुलाई को 7 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों में आज 16 जुलाई को 7 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ 58.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कर्ज में डूबी एयरलाइन का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,617.62 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 77.50 रुपये और 52-वीक लो 28 रुपये है।

Q4 में कैसे रहे SpiceJet के नतीजे?

मार्च तिमाही में SpiceJet का नेट प्रॉफिट छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। एविएशन फर्म ने पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹17 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। EBITDA के आधार पर Q4 में प्रॉफिट ₹386 करोड़ रहा, जो Q4FY23 में ₹344 करोड़ से अधिक है। कंपनी के शेयरों में कल यानी 15 जुलाई को भी 7.71 फीसदी की मजबूत रैली देखी गई थी। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1571.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 2,145 करोड़ रुपये से कम है।


कुल मिलाकर इस साल एविएशन फर्म ने अपने घाटे में लगभग 73% की कमी की है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 1503 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में ₹409 करोड़ का पोस्ट-टैक्स लॉस दर्ज किया। इस वर्ष जनवरी में स्पाइसजेट को बीएसई से 2242 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और उसने दो किस्तों में प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत 1060 करोड़ रुपये जुटाए थे।

SpiceJet ने एक साल में दिया 90% का तगड़ा रिटर्न 

पिछले एक महीने में स्पाइसजेट के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 10 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 90 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने अगस्त तक 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा पहले ही कर दी है। चेयरमैन ने कहा कि एयरलाइन अधिक विमान लीज पर लेकर अपनी क्षमता का विस्तार करने का भी इरादा रखती है। सिंह ने जून में कहा था कि अगली दो तिमाहियों में एयरलाइन "अपनी बैलेंस शीट को क्लीन करने" की योजना बना रही है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।