Credit Cards

SpiceJet बंद पड़े 10 और एयरक्राफ्ट करेगी चालू, शेयर 6% लुढ़का

SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट ने दिसंबर 2024 में अपने ग्राउंडेड मैक्स फ्लीट की बहाली के लिए यूएस-बेस्ड इंजन MRO 'स्टैंडर्डएयरो इंक' के साथ एक समझौता किया था। पिछले 3 महीनों में, स्पाइसजेट की नेटवर्क विस्तार रणनीति के चलते 60 से अधिक नई उड़ानें जोड़ी गई हैं

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले SpiceJet अक्टूबर 2024 से अपने फ्लीट में 10 एयरक्राफ्ट जोड़ चुकी है।

स्पाइसजेट (SpiceJet) ग्राउंडेड किए जा चुके यानि कि उड़ान न भर रहे एयरक्राफ्ट्स में से 10 को अप्रैल 2025 के मध्य तक फिर से सर्विस में लाने वाली है। एयरलाइन ने 10 जनवरी को एक बयान में कहा कि इन एयरक्राफ्ट्स में 4 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल होंगे और इससे स्पाइसजेट के फ्लीट में बढ़ोतरी होगी। अभी कंपनी के फ्लीट में 28 एयरक्राफ्ट हैं। इससे पहले स्पाइसजेट अक्टूबर 2024 से अपने फ्लीट में 10 एयरक्राफ्ट जोड़ चुकी है।

पहले जोड़े गए एयरक्राफ्ट्स में 3 पहले से बंद एयरक्राफ्ट शामिल थे। साथ ही 7 एयरक्राफ्ट्स को लीज पर फ्लीट में एड किया गया। एयरलाइन ने कहा, "पिछले 3 महीनों में, स्पाइसजेट की नेटवर्क विस्तार रणनीति के चलते 60 से अधिक नई उड़ानें जोड़ी गई हैं। इससे स्पाइसजेट के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी और सर्विस विकल्प और बेहतर हुए हैं।"

SpiceJet रिकवरी और ग्रोथ के लिए एक मजबूत रास्ते पर


नई घोषणा पर स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, "अप्रैल के मध्य तक 10 एयरक्राफ्ट्स को सर्विस में वापस लाने की हमारी योजना स्पाइसजेट की अपनी ग्रोथ और ऑपरेशनल एक्सीलेंस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्पाइसजेट रिकवरी और ग्रोथ के लिए एक मजबूत रास्ते पर है, और हम लाखों भारतीयों को विश्वसनीय और सस्ती हवाई यात्रा प्रदान करने पर फोकस कर रहे हैं।"

मैक्स फ्लीट की बहाली के लिए कर चुकी है समझौता

स्पाइसजेट ने दिसंबर 2024 में अपने ग्राउंडेड मैक्स फ्लीट की बहाली के लिए यूएस-बेस्ड इंजन MRO 'स्टैंडर्डएयरो इंक' के साथ एक समझौता किया था। एयरलाइन रिकवरी की राह पर है। यह अपने कई पट्टेदारों के साथ लंबे समय से चल रहे बकाया और विवादों का निपटारा कर रही है।

IRCTC के शेयर में मैक्वेरी को दिख रहा दम, 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज; कीमत 5% तक उछली

स्पाइसजेट का शेयर 6 प्रतिशत टूटा

10 जनवरी को बीएसई पर स्पाइसजेट के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 7 प्रतिशत तक टूटकर 49 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 49.66 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6300 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 24 प्रतिशत कमजोर हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।