Credit Cards

Spotlight Stocks : तेजी के साथ नई सीरीज की शुरुआत, गेल और इंडस टॉवर्स नई तेजी के लिए तैयार

Big Stocks : अनुज का कहना है कि CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया है। रैमको सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म की गई है। टाटा पावर पर UBS का तेजी का नजरिया है। स्टॉक पर खरीदारी की राय है। टारगेट 510 रुपए का दिया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एनर्जी सेक्टर में ट्रांजिशन दिख रहा है

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि गेल के शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। दूसरे महीने भी इसमें अच्छी रफ्तार है। स्टॉक 16 साल से ज्यादा का चैनल पार कर गया है

Big Stocks : अगस्त सीरीज की शुरुआत तेजी के साथ है। निफ्टी 235.35 अंक यानी 0.96 फीसदी चढ़कर 24,640 के आसपास कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में दबाव कायम। IT, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी है। ये चारो सेक्टोरल इंडेक्स एक से दो परसेंट तक चढ़े, मेटल शेयरों में NMDC,SAIL और वेदांता 3 फीसदी तक चढ़े हैं। ऐसे में आज किन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई और कहां देखने को मिल सकता है एक्शन इस बाज करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि रैमको सीमेंट, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा पावर और अशोक लेलैंड में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। GAIL और इंडस टॉवर में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

अनुज के बिग स्टॉक्स

फोकस में रैमको सीमेंट (रेड सिगनल)


अनुज का कहना है कि CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया है। रैमको सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म की गई है। CLSA ने टारगेट 800 रुपए से घटाकर 685 रुपए कर दिया है। Q1 में EBITDA अनुमान से कम रहा है। कम वॉल्यूम (+1% YoY) की वजह से दबाव देखने के मिला है। बेहतर प्राइसिंग की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी को 2026 तक 30 mt क्षमता हासिल होने की उम्मीद है। क्षमता विस्तार गाइडेंस से ज्यादा लग रहा है।

फोकस में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (ग्रीन सिगनल)

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मॉर्गन स्टैनली का तेजी का नजरिया है। ब्रोकरेज में स्टॉक पर ओवरवेट कॉल देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया है। Q1 नतीजों से पहले शेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा था। पहली तिमाही में थोड़ी रिकवरी नजर आई है। Q1 में उम्मीद से बेहतर मार्जिन देखने को मिला है। कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से 26 फीसदी बेहतर रहा है। क्रेडिट कॉस्ट 110-120 बेसिस प्वाइंट के गाइडेंस के मुकाबले 146 बेसिस प्वाइंट रहा है। मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा (अनुमान से ज्यादा) है। रेवेन्यू भी अनुमान से कहीं बेहतर रहा है। मार्जिन अनुमान से 10 बेसिस प्वाइंट बेहतर रहा है।

टाटा पावर पर फोकस (ग्रीन सिगनल)

टाटा पावर पर UBS का तेजी का नजरिया है। स्टॉक पर खरीदारी की राय है। टारगेट 510 रुपए का दिया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एनर्जी सेक्टर में ट्रांजिशन दिख रहा है। रीन्यूबल वैल्यू चेन में मजबूत EBITDA ग्रोथ देखने को मिली है। शेयर 3.3x FY26 P/BV और 11.6x FY26 EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है।

बाजार की लीडरशिप IT और FMCG शेयरों के पास, बैंकों से कुछ समय के लिए रहें दूर : अनुज सिंघल

अशोक लेलैंड पर नजर (ग्रीन सिगनल)

नोमुरा की अशोक लेलैंड में खरीदारी की राय है। उसने इसके लिए 247 रुपए का टारगेट दिया है। पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहा है। मैनेजमेंट को हर सेगमेंट में अच्छी डिमांड की उम्मीद है। पावर सॉल्यूशन सेगमेंट से रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुधार रहा है। बड़ा फैक्टर ये है कि FY25-26 में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ संभव है।

स्पॉटलाइट स्टॉक्स

GAIL

अनुज का कहना है कि गेल के शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। दूसरे महीने भी इसमें अच्छी रफ्तार है। स्टॉक 16 साल से ज्यादा का चैनल पार कर गया है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। OI और IV एक तिमाही के निचले स्तर पर हैं। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है। अगस्त में 97% रोलओवर देखने को मिला है। रोल कॉस्ट +0.8% है।

इंडस टॉवर्स (INDUS TOWERS)

शेयर में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक में दूसरे महीने तेजी का मूड बना हुआ है। 9 साल से ज्यादा का चैनल पार हो गया है। पिछले 4 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। इंडस टावर की बायबैक की योजना है। बायबैक में वोडाफोन के शेयर टेंडर करने की उम्मीद है। भारती की हिस्सेदारी 50 फीसदी के पार निकलने की उम्मीद है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।