निर्मल बंग रिसर्च (Nirmal Bang Research) के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली पर जोरदार कमाई करने के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। उनका मानना है कि इन शेयरों में दांव लगाने से इस दिवाली में निवेशकों का पोर्टफोलियो रौशन हो सकता है। निर्मल बंग रिसर्च ने एसआरएफ (SRF), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) सहित 10 अन्य स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि संभावित रूप से ये स्टॉक्स 2023 के दिवाली सीजन में मौजूदा स्तर से बढ़ सकते हैं।
2 Archean Specialty Chemicals Ltd (ACIL)
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 34 प्रतिशत चढ़कर 767 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 550 रुपये है। विशेष मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरिंग में ACIL की अग्रणी पोजीशन, ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल सॉल्ट की बढ़ती मांग के कारण यह बढ़त देखने को मिल सकती है।
निर्मल बंग ने इंडस्ट्रियल गियर मार्केट में कंपनी की लीडरशिप, सीमेंट और स्टील जैसे क्षेत्रों में मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं, मटेरियल हैंडलिंग इक्यूपमेंट सेगमेंट में बदलाव के कारण इसमें तेजी की भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि ये शेयर 21 प्रतिशत चढ़कर 1050 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 869 रुपये है।
4 Five Star Business Finance
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 49 प्रतिशत चढ़कर 740 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 550 रुपये है। विश्लेषक इस स्टॉक पर उत्साहित हैं। इसकी वजह ये है कि 5 लाख रुपये से कम के औसत लोन वाले चुनौतीपूर्ण सेक्टर में सुरक्षित बिजनेस लोन प्रदान करने पर कंपनी का फोकस है।
निर्मल बंग का कहना है कि स्टॉक ने मजबूत एसेट्स अंड मैनेजमेंट प्रबंधन (AUM) ग्रोथ दर्ज की है। इसने इंडस्ट्री की तुलना में कम GNPA स्तर के साथ उत्कृष्ट अंडरराइटिंग क्वालिटी दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 36 प्रतिशत चढ़कर 820 के स्तर तक जा सकता है।
6 Sai Silk (Kalamandir) Ltd
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 37 प्रतिशत चढ़कर 323 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 236 रुपये है। दक्षिण भारत में बढ़ते साड़ी बाजार में इसकी मजबूत बाजार हिस्सेदारी, विविध स्टोर प्रारूप, योजनाबद्ध विकास और मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण साई सिल्क का स्टॉक बढ़ सकता है।
क्रेन रेंटल इंडस्ट्री में कंपनी की लीडिंग पोजीशन है। निर्मल बंग को उम्मीद है कि ये शेयर 18 प्रतिशत चढ़कर 864 के स्तर तक जा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 34 प्रतिशत चढ़कर 1830 के स्तर तक जा सकता है। निर्मल बंग के मुताबिक वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स हाई वैल्यू वाले स्टेनलेस स्टील पाइप इंडस्ट्री में एकमात्र "प्योर-प्ले" लिस्टेड कंपनी है। इसने मजबूत ग्रोथ क्षमता का प्रदर्शन किया है।
9 Vishnu Chemicals Ltd (VCL)
निर्मल बंग ने बेरियम कंपाउंड्स और क्रोमियम केमिकल्स के उत्पादन में वीसीएल की अग्रणी पोजीशन के कारण इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 30 प्रतिशत चढ़कर 421 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 325 रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ये शेयर 41 प्रतिशत चढ़कर 262 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 186 रुपये है। VPRP ने वित्त वर्ष 2011-23 में 50 प्रतिशत की प्रभावशाली CAGR के साथ एक मजबूत रेवन्यू ग्रोथ दर्ज किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)