Diwali Picks: संवत 2080 के लिए इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, करा सकते हैं बंपर मुनाफा; Religare Broking की है हॉटलिस्ट

हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है।

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक खरीदना अच्छा मानते हैं।

Diwali Picks: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में बस एक दिन बचा है। हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक खरीदना अच्छा मानते हैं। अगर आप भी दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है। ब्रोकरेज हाउस Religare Broking ने दिवाली की हॉटलिस्ट के तौर पर ऐसे 5 स्टॉक सुझाए हैं, जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कौन से हैं ये 5 शेयर, आइए जानते हैं...

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

एनालिस्ट्स का मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के बीच नई तकनीक की मजबूत मांग, रिकॉर्ड ऑर्डर इनफ्लो, लंबी अवधि के सौदों के लिए क्लाइंट्स की प्रतिबद्धता और टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ कर्मचारियों के स्किल्स को बढ़ाने के लिए निवेश जैसे फैक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा मार्जिन में सुधार और लागत प्रबंधन के साथ-साथ सौदों को रेवेन्यू में बदलने पर कंपनी का ध्यान, रिवाइवल का विश्वास दिलाता है। वित्तीय मोर्चे पर, विश्लेषकों का अनुमान है कि FY23-25E में टीसीएस का रेवेन्यू/EBIT 16.5/19.8% CAGR की दर से बढ़ेगा। Q2FY24 के नतीजों के बाद स्टॉक की कीमत में अच्छा सुधार देखा गया है, जिससे इसकी वैल्यूएशन निवेश के लिए आकर्षक हो गई है। 4,089 रुपये के टार्गेट प्राइस को बनाए रखते हुए ब्रोकरेज ने रेटिंग को एक्युमुलेट से बाय कर दिया है।


ITC

कंपनी आईटीसी नेक्स्ट रणनीति पर अपना ध्यान केंद्रित रखेगी, जो भविष्य के लिए रेडी पोर्टफोलियो बनाने के साथ-साथ प्रोडक्ट्स को इनोवेट, रिनोवेट कर और उन्हें प्रीमियम बनाकर नॉन-सिगरेट व्यवसाय, विशेष रूप से एफएमसीजी को बढ़ाने में सहायता करेगा। इसके अलावा होटल व्यवसाय की डिमर्जिंग, कंपनी की योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है जो सकारात्मक है। कुल मिलाकर, विकास की संभावनाएं आशावादी बनी हुई हैं और वित्तीय रूप से अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान इसका रेवेन्यू/पीएटी (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 15%/19.2% सीएजीआर की दर से बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 535 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।

एक्सिस बैंक

बढ़ती एसेट्स बुक, जमा के प्रीमियमीकरण, बढ़ते वेल्थ मैनेजमेंट व्यवसाय और क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में बाजार स्थिति के कारण एनालिस्ट, एक्सिस बैंक को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा, प्रीमियम ग्राहकों का अधिग्रहण, बैंक के लिए अपने अन्य प्रोडक्ट्स को बेचने का अवसर प्रस्तुत करता है। एनालिस्ट्स को FY23-25 के दौरान NII (नेट इंट्रेस्ट मार्जिन)/PPOP/PAT में 11%/15%/9% की ग्रोथ की उम्मीद है। 1,167 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एक्सिस बैंक शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग है।

Muhurat Trading: दिवाली के लिए 10 दमदार शेयर, रिलायंस सिक्योरिटीज ने दी है दांव लगाने की सलाह

मारुति सुजुकी इंडिया

सुपीरियर प्रोडक्ट मिक्स और अनुकूल कमोडिटी कीमतों के ब्रोकिंग हाउस के अनुमान के साथ, मारुति सुजुकी इंडिया अपने प्रमुख क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखेगी, जो आखिरकार रेवेन्यू ग्रोथ में सहायता करेगा। वित्तीय रूप से वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान इसके रेवेन्यू/EBITDA/पीएटी के 18.2%/34.9%/33.5% सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है। वैल्यूएशन के नजरिए से यह वर्तमान में आकर्षक वैल्यूएशन पर है। इसलिए वित्त वर्ष 2025 के ईपीएस पर 27x का पीई निर्दिष्ट करते हुए ब्रोकरेज की ओर से 12,714 रुपये के टार्गेट प्राइस पर इसे खरीदने की सलाह है।

SBI Life Insurance

कंपनी के कोर ऑपरेशंस में मजबूत वृद्धि के कारण एनालिस्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। कोर ऑपरेशंस में वृद्धि कंपनी को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाती है। वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान APE/NBP/VNB के 19%/21%/23% सीएजीआर की दर से बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक के लिए 1,644 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 11, 2023 10:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।