Credit Cards

SRM Contractors IPO Listing: सड़क-पुल बनाने वाली एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने बना दिया मुनाफा, 7% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

SRM Contractors IPO Listing: एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स सड़क, पुल और टनल बनाती है। इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हो रही है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 86 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज इसके शेयरों की NSE और BSE पर एंट्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
SRM Contractors IPO Listing: सड़कें, पुल और टनल इत्यादि बनाने वाली एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स वर्ष 2008 में बनी थी। आज इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SRM Contractors IPO Listing: सड़कें, पुल और टनल बनाने वाली एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स (SRM Contractors) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 86 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 210 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 225.00 रुपये और NSE पर 215.25 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7 फीसदी का लिस्टिंग गेन (SRM Contractors Listing Gain) मिला। कमजोर मार्केट में भी धमाकेदार एंट्री के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 236.20 रुपये (SRM Contractors Share Price)  के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 12.47 फीसदी मुनाफे में हैं।

    SRM Contractors IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

    एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का ₹130.20 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मार्च तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 59.59 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 214.94 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 46.97 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 62 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल इक्विपमेंट/मशीनरी की खरीदारी, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, प्रोजेक्ट स्पेशिफिक ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट्स में निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    SRM Contractors के बारे में

    सड़कें, पुल और टनल इत्यादि बनाने वाली एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स वर्ष 2008 में बनी थी। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसने 77,088 लाख रुपये के 37 इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। इसमें 31 रोड कंस्ट्रक्शन, 3 टनल और 1 स्लोप स्टैबलाइजेशन के प्रोजेक्ट्स थे। इसमें से 29 इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स तो कंपनी ने खुद लिए थे और बाकी 8 प्रोजेक्ट्स प्रोजेक्ट-स्पेशिफिक ज्वाइंच वेंचर्स के जरिए। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

    वित्त वर्ष 2021 में इसे 8.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 17.57 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 18.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 36 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 21.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 242.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

    Blue Pebble IPO Listing: 18% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट, ब्लू पेबल की मार्केट में धमाकेदार एंट्री

    Vruddhi Engineering IPO Listing: फीकी लिस्टिंग के बाद बढ़ी खरीदारी, शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।