Get App

Star Health में डेटा ब्रीच के बाद कई एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफे की पेशकश की, शेयर फिसले

स्टार हेल्थ के जिन एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफे की पेशकश की है, उनमें चीफ रिस्क अफसर, चीफ फाइनेंशियल अफसर, चीफ कंप्लायंस अफसर और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी कंप्लायंस अफसर शामिल हैं। इन एग्जिक्यूटिव्स पर कंपनी की साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 11:33 AM
Star Health में डेटा ब्रीच के बाद कई एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफे की पेशकश की, शेयर फिसले
Star Health का शेयर 11:12 बजे 2.11 फीसदी गिरकर 411 रुपये पर चल रहा था।

स्टार हेल्थ में डेटा लीक का असर कंपनी की टॉप लीडरशिप पर पड़ता दिख रहा है। टॉप लेवल के कम से कम 3-4 एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफे की पेशकश की है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया। इनमें कंपनी के चीफ रिस्क अफसर, चीफ फाइनेंशियल अफसर, चीफ कंप्लायंस अफसर और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी कंप्लायंस अफसर शामिल हैं। इन एग्जिक्यूटिव्स पर कंपनी की साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी रही है। इसलिए सिक्योरिटी ब्रीच की चल रह जांच के दायरे में ये भी शामिल हैं। 19 मई को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। 11:12 बजे शेयर 2.11 फीसदी गिरकर 411 रुपये पर चल रहा था।

ज्यादातर टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टाफ के इस्तीफे

सूत्रों ने यह भी बताया कि Star Helath and Allied Insurance Co को ब्रांच लेवल पर भी बड़ी संख्या में स्टाफ के इस्तीफे का सामना करन पड़ा है। इनमें ज्यादातर टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टाफ शामिल हैं। बताया जाता है कि अलग-अलग शहरों में कंपनी के करीब 1,600-1,800 एंप्लॉयीज ने इस्तीफे दे दिए हैं या उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया है। स्टार हेल्थ एक इंश्योरेंस कंपनी है, जो सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करती है। यह स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध है।

स्टार हेल्थ ने ज्यादा एंप्लॉयीज के कंपनी छोड़ने से किया इनकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें