स्टार हेल्थ में डेटा लीक का असर कंपनी की टॉप लीडरशिप पर पड़ता दिख रहा है। टॉप लेवल के कम से कम 3-4 एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफे की पेशकश की है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया। इनमें कंपनी के चीफ रिस्क अफसर, चीफ फाइनेंशियल अफसर, चीफ कंप्लायंस अफसर और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी कंप्लायंस अफसर शामिल हैं। इन एग्जिक्यूटिव्स पर कंपनी की साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी रही है। इसलिए सिक्योरिटी ब्रीच की चल रह जांच के दायरे में ये भी शामिल हैं। 19 मई को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। 11:12 बजे शेयर 2.11 फीसदी गिरकर 411 रुपये पर चल रहा था।