Mutual Funds Buying and Selling in September: ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने पिछले महीने सितंबर में म्यूचुअल फंड की खरीदारी और बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है। इसमें देश में टॉप के फंड हाउसेज की खरीदारी और बिक्री का जिक्र है कि देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड समेत बाकी के कुछ बड़े फंड हाउसेज ने किन शेयरों को खरीदारी की और क्या बेचा, इसका खुलासा किया है। पिछले महीने सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने ₹400 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की लेकिन अभी भी ओवरऑल कैश लेवल ₹1.76 लाख करोड़ पर बना हुआ है।