Get App

Mutual Funds की सितंबर में बिग शॉपिंग, इन शेयरों को पोर्टफोलियो में किया शॉमिल, तो ये हुए बाहर

Mutual Funds Shopping: पिछले महीने सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने ₹400 करोड़ से शेयरों की खरीदारी की। हालांकि ओवरऑल कैश लेवल अभी भी ₹1.76 लाख करोड़ पर बना हुआ है। यहां देश के टॉप म्यूचुअल फंड हाउस की पिछले महीने खरीद-बिक्री की डिटेल्स दी जा रही है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से कि इनमें से कौन-कौन से शेयर आपके पोर्टफोलियो में है?

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:52 AM
Mutual Funds की सितंबर में बिग शॉपिंग, इन शेयरों को पोर्टफोलियो में किया शॉमिल, तो ये हुए बाहर
Mutual Funds Buying and Selling in September: ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने पिछले महीने सितंबर में म्यूचुअल फंड की खरीदारी और बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है।

Mutual Funds Buying and Selling in September: ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने पिछले महीने सितंबर में म्यूचुअल फंड की खरीदारी और बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है। इसमें देश में टॉप के फंड हाउसेज की खरीदारी और बिक्री का जिक्र है कि देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड समेत बाकी के कुछ बड़े फंड हाउसेज ने किन शेयरों को खरीदारी की और क्या बेचा, इसका खुलासा किया है। पिछले महीने सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने ₹400 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की लेकिन अभी भी ओवरऑल कैश लेवल ₹1.76 लाख करोड़ पर बना हुआ है।

SBI MF

देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपना दांव दोगुना करते हुए अदाणी पावर में निवेश बढ़ाकर ₹2,327 करोड़, इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ₹1,728 करोड़ और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में ₹1,291 करोड़ कर दिया है। इसमें से अदाणी पावर और इंटरग्लोब एविएशन में हाल ही में जो ब्लॉक डील्स हुई थी, उसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड ने तगड़ी खरीदारी की थी। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर हीरो मोटोकॉर्प में ₹1,234 करोड़, एचडीएफसी बैंक में ₹1,086 करोड़ और एक्सिस बैंक में ₹1,037 करोड़ कर ली है। सितंबर में एसबीआई म्यूचुअल फंड ने किंगफा साइंस और अर्बन कंपनी में नया निवेश किया तो दूसरी तरफ टेगा इंडस्ट्रीज से पूरा निवेश निकाल लिया।

HDFC MF

सब समाचार

+ और भी पढ़ें