Starlineps Enterprises Q2: डायमंड और ज्वेलरी ट्रेडर स्टारलाइनप्स एंटरप्राइज लिमिटेड ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3.25 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेट प्रॉफिट में यह बढ़ोतरी हायर इनकम के चलते देखी गई। कंपनी के शेयरों में बीते गुरुवार को 1.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 10.31 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे Starlineps Enterprises के नतीजे?
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइज ने बयान में कहा कि सूरत स्थित कंपनी ने सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में दो गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो 24.43 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 9.07 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एडटेक प्लेटफॉर्म फ्यूजन क्लासरूम एडुटेक में स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट और GenAI-पावर्ड प्लेटफॉर्म CUR8 के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी स्टारलाइनप्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को इनकॉर्पोरेट किया है।
Starlineps Enterprises के शेयरों का प्रदर्शन
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइज का मार्केट कैप 267.42 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 31.03 रुपये और 52-वीक लो 9.41 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 89 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 90 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 34 फीसदी गिरा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।