Credit Cards

Starlineps Enterprises के शेयरों में अपर सर्किट, कंपनी की फूड सेक्टर में कदम रखने की तैयारी

FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 3 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 3 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 103.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने Tulua फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 2 लाख रुपये के निवेश के साथ फूड सेक्टर में कदम रखा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस रणनीतिक निवेश के बीच कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 446.57 करोड़ रुपये हो गया।

निवेश से कंपनी को फायदा होने की उम्मीद

Tulua फूड्स में 2 लाख रुपये के निवेश से कंपनी की वैल्यू 20 करोड़ रुपये हो गई है। इस निवेश से कंपनी के विकास में तेजी आने, प्रोडक्शन कैपिसिटी में वृद्धि और नए बाजारों में एंट्री करने में मदद मिलने की उम्मीद है। B2B सेगमेंट में ऑथेंटिक इंडियन फ्लेवर लाने के लिए पहचाने जाने वाली Tulua फूड्स ब्रांडेड मसालों की बल्क सप्लाई करती है। इस निवेश से न केवल Tulua को विस्तार करने में मदद मिलेगी, बल्कि स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर क्वालिटी वाले मसालों की बढ़ती मांग से लाभ होगा।


AI डिफेंस फर्म में निवेश की तैयारी

कंपनी ने हाल ही में लीडिंग AI डिफेंस फर्म CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक निवेश की भी जानकारी दी है। इसे AI डिफेंस सेक्टर में कंपनी के लिए अहम माना जा रहा है। यह CUR8 में 25 लाख रुपये का निवेश कर रही है, जिससे कंपनी में 100 बेसिस प्वाइंट की इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हो रही है, जिसका मूल्य INR 3 अरब है। यह कदम स्टारलाइनप्स की इनोवेशन के माध्यम से ग्रोथ को आगे बढ़ाने और हाई-पोटेंशियल सेक्टर में विस्तार करने की दिशा में अहम है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 285.31 लाख रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में इसे 20.08 लाख रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में 31.44 लाख रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 807 फीसदी बढ़ गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।