Credit Cards

Steel Stocks: टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, SAIL के शेयरों में 2% की तेजी, एक्सपर्ट्स बोले- यही 'बेचने' का सही समय

सेल (SAIL) के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि सरकार ने विदेशी से स्टील के आयात पर 12% का सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से विदेशों से आने वाला स्टील महंगा हो जाएगा

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
Steel Stocks: मॉर्गन स्टैनली ने निवेशकों को स्टील शेयरों में उछाल का इस्तेमाल मुनाफावसूली के लिए करने की सलाह दी है

Steel Stocks: स्टील कंपनियों के शेयर मंगलवार 22 अप्रैल को तेजी देखी गई। टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और सेल (SAIL) के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि सरकार ने विदेशी से स्टील के आयात पर 12% का सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से विदेशों से आने वाला स्टील महंगा हो जाएगा, जिससे घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

सरकार ने नॉन-अलॉय और अलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स के आयात पर यह 12% सेफगार्ड ड्यूटी 200 दिनों के लिए लागू की है। यह प्रस्ताव पहले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) द्वारा रखा गया था। साथ ही, सरकार ने ऐसे थ्रेशहोल्ड प्राइस भी तय किए हैं जिनसे ऊपर यह ड्यूटी लागू नहीं होगी।

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि यह एक अच्छा फैसला है और इसके साथ सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर बाजार में लंबे समय से चल रही अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। इसके चलते इन शेयरों में एक शॉर्ट उछाल देखने को मिल सकता है। लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि निवेशकों को इस उछाल का इस्तेमाल मुनाफावसूली के लिए करना चाहिए, न कि नई खरीदारी के लिए।


Morgan Stanley ने बताया कि भारत में डोमेस्टिक HRC (Hot Rolled Coil) की कीमतें फिलहाल इम्पोर्ट होकर आने HRC से करीब 18% अधिक हैं। सेफगार्ड ड्यूटी लगने के बाद भी यह अंतर 5% प्रीमियम का रहेगा। इसलिए, घरेलू स्टील की कीमतों में आगे किसी और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।

सरकार के इस कदम से घरेलू स्टील इंडस्ट्री को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन विदेशी कॉम्पिटीशन को रोकने के बावजूद बाजार की अस्थिरता और प्रीमियम वैल्यूएशन जैसे फैक्टर निवेशकों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

पिछले एक महीने में इन स्टील कंपनियों के शेयरों में 1% से लेकर 11% तक की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank shares : दूसरी ऑडिट की रिपोर्ट की खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।