Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर 16% टूटा, सिर्फ 2.9% बढ़ा रेवेन्यू, बेचने की लगी होड़

Stock Crash: डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, MPS लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जुलाई को क्रैश भारी गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव करीब 16.5% तक गिरकर 2,424.2 रुपये के स्तर तक आ गया। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को रेवेन्यू के मोर्चे पर निराश किया

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Stock Crash: हालांकि कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा

Stock Crash: डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, MPS लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव करीब 16.5% तक गिरकर 2,424.2 रुपये के स्तर तक आ गया। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को रेवेन्यू के मोर्चे पर निराश किया। हालांकि कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यह मुनाफा मुख्य रूप से दूसरे स्रोतों से होने वाले आय के सहारे आया। कोर बिजनेस में सुस्ती और कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ ने बाजार की उम्मीदों को झटका दिया।

क्या कहती है तिमाही रिपोर्ट?

MPS लिमिटेड ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर केवल 2.9% बढ़कर 186.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के सबसे प्रमुख बिजनेस सेगमेंट 'रिसर्च सॉल्यूशंस' का प्रदर्शन इस तिमाही में कमजोर रहा। इसका रेवेन्यू पिछले साल के 118 करोड़ रुपये से घटकर 108 करोड़ रुपये रह गया। यह सेगमेंट कंपनी की कुल आय का 59% योगदान देता है।

वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान पिछले साल के 25 करोड़ से बढ़कर ₹35 करोड़ हो गया, लेकिन इसमें बड़ा योगदान "अन्य आय" का रहा। खर्चों में कमी के चलते कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 21% बढ़कर 50 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी इस दौरान पिछले साल के 22.8% से बढ़कर 27% हो गया।


मर्जर और रिस्ट्रक्चर का ऐलान

नतीजों के अलावा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ADI BPO Services Ltd के अपने साथ विलय की योजना पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेस में काम करती है। MPS ने इस विलय का उद्देश्य ग्रुप स्ट्रक्चर को सरल बनाना बताया है।

इसके साथ ही, MPS ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी MPS Europa AG की री-स्ट्रक्चरिंग को भी मंजूरी दी है। इसके तहत MPS इंटरैक्टिव सिसटम्स लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी को ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे MPS Europa AG अब डायरेक्ट नहीं बल्कि स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी।

बाजार की प्रतिक्रिया

कमजोर तिमाही प्रदर्शन और रिसर्च सॉल्यूशंस बिजनेस में गिरावट ने निवेशकों को निराश किया। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर 16.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2,433 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इसके गिरावट के बावजूद यह शेयर जनवरी 2025 से अब तक 16.5 फीसदा का रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी का शेयर 14% उछला, रेयर-अर्थ मैग्नेट को लेकर बड़े ऐलान की तैयारी, PMO ने बुलाई बैठक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।