बाजार में रिकवरी की कोशिश नजर आ रही है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सुधरकर 22900 के पार निकला है।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
अनुज सिंघल ने ABB को अपने रडार पर रखा है। उनका कहना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे। EBITA अनुमान से 17 फीसदी और मुनाफा उम्मीद से 15% ज्यादा है। अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर 9150 के शिखर से करीब 43% फिसल चुका है। शेयर में आज हीरो ऑफ द डे बनने का दमखम है। आज कॉनकॉल, पॉजिटिव हुई तो शेयर चल सकता है। मार्जिन 19.5 फीसदी पर आया।
अनुज सिंघल ने कहा कि NAVIN FLUORINE शेयर पुलबैक का अच्छा कैंडिडेट है । शेयर में 20 DEMA के सपोर्ट पर अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। कल 60% ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। OI एक साल के निचले स्तर पर है। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
अनुज सिंघल ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। 20 WEMA के सपोर्ट पर खरीदारी रहा। कल करीब 50% ज्यादा डिलिवरी खरीदारी दिखी। OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
इस बीच MORGAN STANLEY ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि अगले कुछ तिमाहियों में डिमांड मोमेंटम बना रह सकता है। अच्छे डिमांड से प्राइस हाइक को सपोर्ट संभव है। मीडियम टर्म के लिए ऑउटलुक कंस्ट्रक्टिव बना रहेगा। कच्चे माले की लागत में सुधार से मार्जिन में बढ़त संभव है। छोटी और मध्यम अवधि में चुनिंदा सीमेंट अच्छा कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।