इजराइल -ईरान का युद्ध के पूरी तरह खत्म होने और ट्रंप का भारत के साथ बहुत जल्द बड़ी डील करने वाले का वादा बाजार में तेजी लेकर आया। मौजूदा समय में ऐसे कोई चीज नहीं जिससे बाजार में घबराहट हो। ऐसे में आपको कहां सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है ये बताने के लिए हमारे साथ हैं जानेमाने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। तो आइए इनसे जानते हैं कि जून में किस राशि की बदलेगी किस्मत और 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना।