Get App

Stock Market Astrologer: ग्रहों की स्थिति बदलेगी आपकी किस्मत, चिराग दारूवाला से जानें जुलाई में शेयर बाजार किन सेक्टर से बनेगा पैसा

Stock Market Astrologer: चिराग दारूवाला ने कहा कि शुरू में बाजार में तेजी का माहौल रहेगा। शुरू में डिफेन्स, एनर्जी अच्छा परफॉर्म करेंगे। 13 तारीख के बाद लार्जकैप, मिडकैप में तेजी आएगी। विदेशी निवेश बढ़ेगा, बैंकिंग, फाइनेंस में मंदी आएगी। 18 के बाद बाजार में बड़ी मूवमेंट दिखेगी

Curated By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 10:03 AM
Stock Market Astrologer: ग्रहों की स्थिति बदलेगी आपकी किस्मत, चिराग दारूवाला से जानें जुलाई में शेयर बाजार किन सेक्टर से बनेगा पैसा
चिराग दारूवाला ने कहा कि शुरू में बाजार में तेजी का माहौल रहेगा। शुरू में डिफेन्स, एनर्जी अच्छा परफॉर्म करेंगे। 13 तारीख के बाद लार्जकैप, मिडकैप में तेजी आएगी।

इजराइल -ईरान का युद्ध के पूरी तरह खत्म होने और ट्रंप का भारत के साथ बहुत जल्द बड़ी डील करने वाले का वादा बाजार में तेजी लेकर आया। मौजूदा समय में ऐसे कोई चीज नहीं जिससे बाजार में घबराहट हो। ऐसे में आपको कहां सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है ये बताने के लिए हमारे साथ हैं जानेमाने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। तो आइए इनसे जानते हैं कि जून में किस राशि की बदलेगी किस्मत और 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना।

जुलाई में ग्रहों की स्थिति

शुरू में सूर्य, बृहस्पति मिथुन राशि में होंगे। मंगल सिंह राशि में, बुध कर्क राशि में होगा। शुक्र वृषभ राशि, शनि मीन राशि में होंगे। 13 को शनि मीन राशि में वक्री होंगे जबकि 16 को सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे। 18 तारीख को बुध कर्क राशि में वक्री होंगे। 26 को शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे। 28 को मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे।

चिराग दारूवाला की बाजार पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें