Credit Cards

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ भारत फोर्ज, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन दिखा। 200 DMA के सपोर्ट पर जोरदार खरीदारी रहीजबकि 20 DEMA भी पार करने में कामयाब रहा। शेयर ने 50 DMA को भी छुआ। अनुज सिंघल ने कहा कि बैंकिंग के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स का अमेरिका की AM जनरल के साथ करार किया।

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बाजार रिकवरी की भी कोशिश कर रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में भारत फोर्ज (GREEN)

अनुज सिंघल भारत फोर्ज पर बुलिश नजर आ रहे हैं। अनुज सिंघल ने कहा कि कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स का अमेरिका की AM जनरल के साथ करार किया। अमेरिका को आर्टिलरी कैनन सप्लाई के लिए करार किया। कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स , भारत फोर्ज की 100% सब्सडियरी है। 3 साल का सेल्स CAGR 24.86% और प्रॉफिट CAGR 39.54% पर रहा। प्रोमोटर+FIIs+DIIs की 88.62% हिस्सेदारी है।


फोकस में IREDA और टाटा टेक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि IREDA और टाटा टेक वायदा में आ रहे हैं। मार्च सीरीज से वायदा में दोनों शेयर आएंगे। IREDA शिखर 45% और टाटा टेक 48% फिसले है। IREDA का 3 साल का प्रॉफिट CAGR 80.47% पर रहा जबकि 3 साल का सेल्स CAGR 28% पर रहा। वहीं टाटा टेक ने ROCE 30.63%, ROE 21.9% पर रहा।

ICICI BANK

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन दिखा। 200 DMA के सपोर्ट पर जोरदार खरीदारी रहीजबकि 20 DEMA भी पार करने में कामयाब रहा। शेयर ने 50 DMA को भी छुआ। अनुज सिंघल ने कहा कि बैंकिंग के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। दो दिनों से करीब 70% डिलिवरी वॉल्यूम रही। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

ABBOTT INDIA

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। 200 DMA के सपोर्ट से खरीदारी रही। 50 DMA और 100 DMA भी पार किया। वहीं पिछले तीन दिनों से खरीदारी का मूड देखने को मिला। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। एक साल के निचले स्तरों पर OI पहुंचा है। पिछले तीन दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

Stock Market: 22,800 को कब तक होल्ड करेगा निफ्टी, बाजार में अब यहां से क्या होगा बड़ा ट्रेंड

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।