Stock Market: 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद, अच्छे क्वालिटी शेयरों में करें निवेश

मेहरबून ईरानी ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस- MUFG डील बेहद अहम है। यह डील पूरे एनबीएफसी सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगी। फाइनेंशियल सर्विसेस, एनबीएफसी, बैंकिंग स्पेस काफी अच्छा है। बैंक शेयरों में पब्लिक सेक्टर बैंक शेयर बीते 1 सालों से काफी पसंद आए है। रेट कट के बाद से प्राइवेट सेक्टर बैंक भी पसंद आ रहे है

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
2025 में ब्रॉडर मार्केट ऑल टाइम हाई से 2 फीसदी नीचे है। लेकिन लोगों ने इस गिरावट को बड़ा बना दिया है। 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस- MUFG डील बेहद अहम है। यह डील पूरे एनबीएफसी सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगी। फाइनेंशियल सर्विसेस, एनबीएफसी, बैंकिंग स्पेस काफी अच्छा है। बैंक शेयरों में पब्लिक सेक्टर बैंक शेयर बीते 1 सालों से काफी पसंद आए है। रेट कट के बाद से प्राइवेट सेक्टर बैंक भी पसंद आ रहे है। हालांकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में अभी थोड़ा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन यह काफी अच्छे लग रहे है। वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक में इनकम बढ़ सकता है।

एनबीएफसी में चोलामंडलम फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं एमएंडएम के शेयर में भी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने माइक्रो फाइनेंस स्पेस से दूर रहने की सलाह दी है।

2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद


2026 ब्रॉडर मार्केट के लिहाज से कैसा रह सकता है?इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में ब्रॉडर मार्केट ऑल टाइम हाई से 2 फीसदी नीचे है। लेकिन लोगों ने इस गिरावट को बड़ा बना दिया है। 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद है। बाजार सेटीमेंट में जब भी रिवाइवल आएगा ब्रॉडर मार्केट बेहतर परफॉर्म करेगा। मेरा मानना है कि साइड मार्केट में मौके तलाश कीजिए और बेहतर स्टॉक को लेकर बैठ जाए।

अच्छे क्वालिटी शेयरों में करें निवेश

पिछले 2-3 महीने के बाजार की चाल को देखें तो कोई नहीं कहता कि उसने बाजार में पैसा बनाया। लेकिन अगर आप स्टॉक स्पेशिफिक देखें तो उसमें एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मुथुट फाइनेंस, मण्णपुरम फाइनेंस, किर्लोस्कर जैसे कई शेयर ऐसे है जिनमें शानदार तेजी देखने को मिली है। जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आए है बाजार ने उन्हें रिवॉर्ड किया।

उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर क्वांटर के नतीजे अगले 4-5 हफ्तों के बाद आने शुरु होगे। अगर नतीजे अच्छे रहे तो इन कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा अच्छे शेयरों में निवेश करें। टाइमैक्स, लेमन ट्री में हमारी होल्डिंग है।

मौजूदा मार्केट में अनिश्चितता ज्यादा, मिड-स्मॉलकैप के बजाए लार्ज कैप में दिख रहा बेहतर सपोर्ट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।