GST reform : ग्रोथ को रफ्तार देनें के लिए GST में बड़ा रिफॉर्म किया गया है। 21वीं सदी के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म के तहत अब देश में सिर्फ 2 बड़े GST स्लैब 5% और 18% होंगे। 12% और 28% दोनों GST स्लैब अब खत्म कर दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 28% GST का खत्म होना सबसे बड़ा पॉजिटिव कदम है। रोजमर्रा की चीजें 5% GST स्लैब में आएंगी। अब 12% और 18% GST वाले आइटम्स पर 5% GST लगेगा। AC, TV और 350 CC मोटरसाइकिल पर 18% GST लगेगा। सिन गुड्स,सुपर लक्जरी गुड्स पर 40% स्पेशल GST लगेगा। एग्री सेक्टर से जुड़े सभी आइटम्स 5% GST लगेगा।
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कट को लेकर CLSA बुलिश
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कट को लेकर CLSA काफी बुलिश है। CLSA का कहना है कि GST काउंसिल से दो दरों 5% और 18% की मंजूरी मिली है। GST काउंसिल की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी । FMCG प्रोडक्ट पर दरें 12-18% से घटकर 5% की गई हैं। टूथपेस्ट, साबुन और फूड आइटम पर अब 5% GST लगेगा। सरकार के इस कदम से आगे कंज्यूमर कीमतों में 6-11% कटौती की उम्मीद है। इससे ब्रिटानिया और कोलगेट को सबसे ज्यादा फायदा संभव है। QSR और एल्कोहल बेवरेजेज को ITC घटने से फायदा होगा।
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कट के बाद मॉर्गन स्टेनली की राय
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि GST कटौती से कंज्यूमर कंपनियों का फायदा होगा। इससे ब्रिटानिया, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर को ज्यादा फायदा मिलेगा। डीमार्ट, विशाल मेगा मार्ट और पेज में टिकाऊ ग्रोथ देखने को मिलेगी। अगस्त के बाद से स्टेपल्स में बेहतर प्रदर्शन दिखा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने पर Voltas, Blue Star, Havells, Amber और Whirlpool को फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।