Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज सोमवार 16 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 168.21 अंक या 0.28% गिरकर 60,092.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 64.95 अंक या 0.36% फिसलकर 17,891.65 के स्तर पर आ गया। आईटी, पावर और सरकारी बैंकों के शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। इस गिरावट से शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 55 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
निवेशकों के ₹55 हजार करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 16 जनवरी को घटकर 280.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 13 जनवरी को 281.26 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 55 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे अधिक 3.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद एसचीएल टेक (HCL Tech), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और टीसीएस (TCS) सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 1.12% से लेकर 1.49% की उछाल के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के 15 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.24% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एनटीपीसी (NTPC), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) आज 0.97 फीसदी से लेकर 1.19 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
आज 1,963 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर आज कुल 3,778 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,688 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,911 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।