Stock market crash : ट्रंप टैरिफ से मचे कोहराम के बाद अब ऐक्शन मोड में सरकार, बुधवार को होगी अहम बैठक

Market crash : ट्रंप टैरिफ के बाद एक्सपोर्टर्स के बीच निराशा का माहौल है। इसको देखते हुए ससरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को उद्योग मंत्रालय की एक्सपोर्टर्स के साथ अहम बैठक संभव है। इस बैठक में एक्सपोर्टर्स के साथ चर्चा के बाद कई जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं। इस मु्द्दे पर PMO, उद्योग, विदेश और वित्त मंत्रालय के बीच लगातार चर्चा जारी है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Market Today : बाजार में मारकाट के बीच अब RBI पर नजर है। RBI MPC की तीन दिनों की बैठक आज से शुरू हो रही है

Stock market news: ट्रंप टैरिफ से मचे कोहराम के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मुद्दे पर बुधवार को अहम बैठक करेगी। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि सरकार एक्सपोर्टर्स की मदद के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रही है। ट्रंप टैरिफ के बाद एक्सपोर्टर्स के बीच निराशा का माहौल है। इसको देखते हुए ससरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को उद्योग मंत्रालय की एक्सपोर्टर्स के साथ अहम बैठक संभव है।

इस बैठक में एक्सपोर्टर्स के साथ चर्चा के बाद कई जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं। इस मु्द्दे पर PMO, उद्योग, विदेश और वित्त मंत्रालय के बीच लगातार चर्चा जारी है। US के अलावा दूसरे देशों के कदमों पर भी सरकार की नजर है। जल्द ही एक्सपोर्ट प्रोमोशन स्कीम (Export Promotion Scheme) लागू हो सकती है। बजट में सरकार ने इस स्कीम का ऐलान किया था।

आज ट्रंप के टैरिफ का कहर पूरी दुनिया पर बरपा है। ग्लोबल बाजारों में तेज गिरावट जारी है। यूरोपीय बाजार 8.5 फीसदी तक गिरकर खुले हैं। डाओ फ्यूचर्स 1500 अंक नीचे है। एशियाई बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है। HANG SENG 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है।


भारतीय बाजार में भी बिकवाली की सुनामी देखने को मिल रही है। टैरिफ वॉर गहराने से बाजार में बिकवाली का भूचाल आ गया है। बाजार में आज 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी 4-4 फीसदी टूटे। निफ्टी 500 इंडेक्स के सिर्फ 2 शेयर हरे निशान में हैं, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भारी तबाही है। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 55 फीसदी उछला है।

बाजार में चौतरफा बिकवाली है। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 8 फीसदी टूटा है। टाटा स्टील और नाल्को 10 फीसदी से ज्यादा गिरे है। साथ ही हिंदुस्तान कॉपर, SAIL और NMDC भी 8 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं कैपिटल गुड्स शेयर भी 6 फीसदी फिसले हैं। L&T, HAL और टीटागढ़ में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ने से IT शेयरों में भारी बिकवाली आई है। निफ्टी IT इंडेक्स 6 सत्रों में करीब 15 फीसदी फिसला है। आज दिग्गज आईटी TCS, इन्फोसिस और विप्रो 5 फीसदी फिसले हैं। वहीं कोफोर्ज और बिड़लासॉफ्ट 9 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

टाटा ग्रुप को शेयरों का बुरा हाल है। JLR ने अमेरिका में अपनी गाड़ियों की बिक्री पर फौरी रोक लगा दी है। यह शेयर करीब 9 फीसदी फिसला है। उधर कमजोर Q4 अपडेट से ट्रेंट 17 फीसदी से ज्यादा गिरा है। साथ ही टाटा टेक, टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल जैसे टाटा ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

ट्रंप टैरिफ का तूफान थमने के बाद सितारे की तरह चमकेगा भारतीय बाजार, घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर शेयरों पर रहे नजर

सीमेंस से उसका एनर्जी कारोबार अलग कर दिया गया है। प्राइस डिस्कवरी में इसका भाव 2478 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। आज सीमेंस के FNO कॉन्ट्रैक्ट दोबारा लॉन्च हुए हैं। बाजार में मारकाट के बीच अब RBI पर नजर है। RBI MPC की तीन दिनों की बैठक आज से शुरू हो रही है। टैरिफ वॉर के चलते RBI के एक्शन पर सबकी नजर होगी। बुधवार को क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2025 1:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।