Credit Cards

Stock Market Crash: बड़े ट्रेंड ने फिर किया बाजार पर कब्जा, अनुज सिंघल से जानें ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें

अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर के सिर्फ दो राम बाण होते हैं, ट्रेंड और स्टॉप लॉस। उछाल में बिकवाली ट्रेंड साफ है। कोई भी ट्रेड लें तो स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। एक काउंटर ट्रेंड रैली हुई और अब वो खत्म हुई है। 22,800 से हमने 23,500-23,800 तक तेजी का नजरिया रखा

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक अबतक 10 और 20 DEMA को बचा रहा है। Make or break जोन 49,650-49,800 पर है।

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 10 और 20 DEMA के नीचे बंद हुआ। निफ्टी ने एक बार फिर से निचले स्तरों पर बंद होना शुरू कर दिया है। अब यह साफ है कि बड़े ट्रेंड ने फिर से कब्जा कर लिया है। इसमें खतरा है कि निफ्टी हाल के निचले स्तर 22,800 तोड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो 22,000 की तरफ जाने का मूव फिर शुरू हो सकता है। 2,000 की तरफ बढ़े तो लार्जकैप और मेगाकैप में बड़ा मौका होगा। लगातार राय रही है कि हर रैली में मिडकैप और स्मॉलकैप से बाहर निकलें।

बाजार: आखिर हो क्या रहा है?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार इस समय एक अनिश्चितता भरे दौर से गुजर रहा है। बाजार के असली दर्द रुपये की गिरावट में दिखाता है । कल भी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट रही। कोई नहीं जानता कि ट्रंप का अगला कदम क्या होगा। इतने अच्छे बजट के बावजूद हमारे बाजार गिरे हैं। सोने की कीमतें नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। ज्यादातर सोने की कीमतें तभी बढ़ती हैं जब जब रिस्क ऑफ हो। यह भी सच है कि पिछले 3-4 साल ने लोगों की आदत बिगाड़ दी है। शेयर बाजार में 6-18 महीने की Bear मार्केट कोई बड़ी बात नहीं है। शेयर बाजार फिक्स्ड इनकम नहीं है, लगातार रिटर्न नहीं देती है। अगर लगातार रिटर्न चाहिए, तो फिक्स्ड इनकम में ही रहें। लेकिन यह भी सच है कि इस समय रिटेल निवेशक का हाल बुरा है। 25,000 करोड़ रुपये की SIP भी बाजार को नहीं संभाल पा रही है।

तो क्या करें निवेशक?


अनुज सिंघल ने कहा कि अगर आप निवेशक हैं तो ये आपके लिए मौका और सबक है। मौका लार्ज कैप में, सबक फैंसी शेयरों में है। ऐसा नहीं है कि इस बाजार में सब कुछ गिरा है। इसी बाजार में M&M, कोटक और विप्रो 52 हफ्तों के शिखर पर हैं। इस बाजार में स्टॉक सेलेक्शन बेहद जरूरी होगा। बजाज फाइनेंस, मारुति जैसे शेयर 2025 में 20% चले हैं। ट्रेंट जैसे फैंसी शेयर 27% गिरे हैं। इस बाजार में क्या खरीदने से बड़ा सवाल ये है कि किस भाव पर खरीदना है ?

तो क्या करें ट्रेडर?

अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर के सिर्फ दो राम बाण होते हैं, ट्रेंड और स्टॉप लॉस। उछाल में बिकवाली ट्रेंड साफ है। कोई भी ट्रेड लें तो स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। एक काउंटर ट्रेंड रैली हुई और अब वो खत्म हुई है। 22,800 से हमने 23,500-23,800 तक तेजी का नजरिया रखा। 23,550 पर लॉन्ग पोदिशन में स्टॉप लॉस लगा । अब बाजार में फिर से "उछाल में बिकवाली" का टेक्स्चर है। 23,550 के ऊपर बंद होने पर ही मूड बदलेगा।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,250-23,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,000-23,100 पर है। पहला रजिस्टेंस 23,450-23,500 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,550-23,600 पर है। पहला ट्रेड- जहां भी रैली फेल हो वहां बेचें। बिकवाली के सौदे में 23,550 का SL रखें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अबतक 10 और 20 DEMA को बचा रहा है। Make or break जोन 49,650-49,800 पर है। अगर 49,650 टूटा तो निफ्टी बैंक कमजोर हो सकता है। अगर किसी रिकवरी को आना है तो बैंक निफ्टी उसको लीडर करेगा।

रिवर्सल ट्रेड के लिए निफ्टी 23451-23510 पर होगा टिकना, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल होंगे आज अहम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।