Credit Cards

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ डीएलएफ, जोमैटो, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

दिल्ली के एग्जिट पोल का पॉजिटिव असर डीएलएफ पर देखने को मिलेगा। CLSA को बहुत ज्यादा भरोसा है । CLSA का Outperform रेटिंग के साथ 975 का टार्गेट दिया। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है। शेयर NAV के 15% प्रीमियम से अब 20% डिस्काउंट पर है

अपडेटेड Feb 06, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
केमिकल सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही। अनुज सिंघल के मुताबिक शेयर ने रिवर्सल के पहले संकेत दिए है।

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी हल्के दबाव के साथ 23600 के करीब कामकाज कर रहा है। HDFC BANK, M&M, ITC और भारती एयरटेल ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी कंसोलिडेशन देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब तीन परसेंट चढ़ा।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में DLF (GREEN)

दिल्ली के एग्जिट पोल का पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। CLSA को बहुत ज्यादा भरोसा है । CLSA का Outperform रेटिंग के साथ 975 का टार्गेट दिया। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है। शेयर NAV के 15% प्रीमियम से अब 20% डिस्काउंट पर है। अगले 8-9 तिमाहियों में बड़े लॉन्च से ग्रोथ मोमेंटम कायम है जबकि रेंटल मजबूत, कैश फ्लो अच्छा है।

फोकस में जोमैटो (GREEN)


अनुज सिंघल ने कहा कि स्विगी के Q3 नतीजों से जोमैटो के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहे है। निवेशक निकट भविष्य में जोमैटो को वरीयता दे सकते हैं। जोमैटो निफ्टी में शामिल होने का कैंडिडेट है । शिखर से करीब शेयर 25% फिसल चुका है। 3 साल का सेल्स CAGR 66.92% पर है।

फोकस में कमिंस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे है। रेवेन्यू, मार्जिन, मुनाफे के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए है। सभी सेक्टर्स से अच्छी डिमांड से एक क्वॉटर में सबसे ज्यादा रेवेन्यू रहा। बड़े गैप-अप का पीछा ना करें। 10 बजे की कॉनकॉल के बाद बड़ा मूव आ सकता है। अगर कॉनकॉल पॉजिटिव हुई तो बड़ी तेजी संभव है। शेयर अपने शिखर से करीब 30% फिसल चुका है।

ABB

अनुज सिंघल एबीबी पर बुलिश नजर आ रहे है । उनका कहना है कि बजट के बाद शेयर में तेज गिरावट आई। शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेंट है। शेयर का प्राइस एक्शन काफी अच्छा है। शेयर वापस 100 WMA पर आने में कामयाब रहा। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

TATA CHEMICALS

वहीं केमिकल सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही। अनुज सिंघल के मुताबिक शेयर ने रिवर्सल के पहले संकेत दिए है। मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर खरीदारी रही। दिनों के शॉर्ट बिल्डअप के बाद कल शॉर्टकवरिंग रही।

Market Rally: 23,807 का लेवल पार हुआ तो होगी बड़ी तेजी, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज क्या बनाए निवेश रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।