Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ डीएलएफ, जोमैटो, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

दिल्ली के एग्जिट पोल का पॉजिटिव असर डीएलएफ पर देखने को मिलेगा। CLSA को बहुत ज्यादा भरोसा है । CLSA का Outperform रेटिंग के साथ 975 का टार्गेट दिया। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है। शेयर NAV के 15% प्रीमियम से अब 20% डिस्काउंट पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 10:35 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ डीएलएफ, जोमैटो,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
केमिकल सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही। अनुज सिंघल के मुताबिक शेयर ने रिवर्सल के पहले संकेत दिए है।

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी हल्के दबाव के साथ 23600 के करीब कामकाज कर रहा है। HDFC BANK, M&M, ITC और भारती एयरटेल ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी कंसोलिडेशन देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब तीन परसेंट चढ़ा।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में DLF (GREEN)

दिल्ली के एग्जिट पोल का पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। CLSA को बहुत ज्यादा भरोसा है । CLSA का Outperform रेटिंग के साथ 975 का टार्गेट दिया। मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है। शेयर NAV के 15% प्रीमियम से अब 20% डिस्काउंट पर है। अगले 8-9 तिमाहियों में बड़े लॉन्च से ग्रोथ मोमेंटम कायम है जबकि रेंटल मजबूत, कैश फ्लो अच्छा है।

फोकस में जोमैटो (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें