पिछले साल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1.52 करोड़ एक्टिव इंवेस्टर्स बढ़े। खास बात ये रही कि इसमें से 65 फीसदी यानी करीब 1 करोड़ सिर्फ तीन डिस्काउंट ब्रोकर्स- ग्रो (Groww), एंजेल वन (Angel One) और जीरोधा (Zerodha) के जरिए आए। पिछले साल 2024 के आखिरी तक एनएसई का एक्टिव इंवेस्टर बेस सालाना आधार पर 44 फीसदी उछलकर 5.01 करोड़ अकाउंट्स पर पहुंच गया। जो नए इंवेस्टर्स जुड़े हैं, उसमें से 40 फीसदी यानी 60.66 लाख ग्रो के जरिए, 17.5 फीसदी यानी 26.56 लाख एंजेल वन और 10 फीसदी यानी 15.2 लाख अकाउंट्स जीरोधा के जरिए खुले।